दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sundar Pichai Home: बिक गया Google के CEO सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर, इस साउथ एक्टर ने खरीदा - मनोरंजन ताजा खबर

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर बिक चुका है. खास बात है कि जिस घर में सीईओ खेले कूदे और पले बढ़े अब उस घर में साउथ एक्टर का राज होगा.

Sundar Pichai Home
सुंदर पिचाई

By

Published : May 19, 2023, 9:53 PM IST

हैदराबाद:गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर बिक चुका है. तमिल एक्टर ने चेन्नई में सीईओ की घर को खरीद लिया है. हालांकि, यह घर कितनी राशि में खरीदा गया है, इसकी जानकारी अभी मिली नहीं है. एक्टर व प्रोड्यूसर सी. मणिकंदन रियल एस्टेट में भी हैं और उन्होंने अशोक नगर में संपत्ति खरीदा है, जहां सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण हुआ था. उन्होंने मीडिया को बताया कि वह उस घर को खरीदकर गर्व महसूस कर रहे हैं, जहां सुंदर पिचाई का जन्म हुआ था.

सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर

मणिकंदन ने कहा कि 'सुंदर पिचाई ने भारत को गौरवान्वित किया है, इसलिए जिस घर में वह रहते थे, उसे खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है.' मणिकंदन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने ब्रांड चेल्लप्पास बिल्डर्स के तहत लगभग 300 घरों का निर्माण और वितरण किया है. अभिनेता ने खुलासा किया कि सुंदर पिचाई के पिता आर.एस. पिचाई की यह पहली संपत्ति थी, इसलिए वह दस्तावेज सौंपते वक्त भावुक हो गए.

सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ है. कहा जाता है कि वह 20 साल की उम्र तक इस घर में रहे थे, उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 1989 में शहर छोड़ दिया था, जब मणिकंदन ने सुना कि संपत्ति बिकने के लिए है तो उन्होंने तुरंत इसे खरीदने का फैसला ले लिया. इसके साथ ही एक्टर गूगल सीईओ के माता-पिता की विनम्रता से प्रभावित हुए. उन्होंने बताया कि 'सुंदर की मां ने खुद फिल्टर कॉफी बनाई और पहली ही मुलाकात में उनके पिता ने उन्हें दस्तावेज देने की पेशकश की.'

एक्टर ने आगे कहा कि 'सुंदर पिचाई के पिता ने भी इस बात पर जोर दिया कि संपत्ति के स्वामित्व के हस्तांतरण और पंजीकरण में तेजी लाने के लिए उनके बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.' मणिकंदन ने कहा कि आर.एस. पिचाई ने पंजीकरण कार्यालय में घंटों इंतजार किया, उन्हें दस्तावेज सौंपने से पहले सभी आवश्यक करों का भुगतान किया गया.' (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:SRK: जूही चावला की बेटी की इस सफलता से चौड़ा हुआ का 'किंग खान' का सीना, बोले- गर्व है तुम पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details