दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tamannaah-Vijay : क्रॉप शर्ट में तमन्ना ने शेयर कीं फूल सी तस्वीरें, रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने कहा HOT - तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

Tamannaah Bhatia : बॉलीवुड की मिल्की ब्यूटी तमन्ना भाटिया ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की है, जिसपर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने फायर कमेंट किया है.

Tamannaah-Vijay
बॉलीवुड की मिल्की ब्यूटी तमन्ना

By

Published : Jun 6, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 5:14 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों काफी चर्चा में हैं. तमन्ना भाटिया रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा संग खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि यह दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. यह सिलसिला साल 2023 से चल रहा है. वहीं आज यानि 6 जून को रूमर्ड कपल की वेब-सीरीज लस्ट स्टोरीज-2 का टीजर आया तो इसमें दोनों ने हद ही पार कर दी. अब इस सीरीज के टीजर रिलीज होने की बीच तमन्ना भाटिया ने अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. तमन्ना भाटिया की तस्वीरों पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने भी कमेंट किया है.

तमन्ना की हॉट तस्वीरें

तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से पूरे फिल्म जगत में मशहूर हैं. जब वह अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर छोड़ती हैं तो फैंस भी उन्हें लाइक करना नहीं भूलते हैं. इस कड़ी में अब एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीरों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सजाया है. अपनी नई तस्वीरों में तमन्ना भाटिया कार्गो डेनिम और क्रॉप शर्ट में दिख रही हैं. इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती सिर चढ़कर बोल रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की तस्वीर पर विजय वर्मा का कमेंट

रूमर्ड बॉयफ्रेंड का कमेंट

तमन्ना भाटिया की तस्वीरों पर फैंस के लाइक की झड़ी लग चुकी हैं. इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख 75 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक कर अपना प्यार एक्ट्रेस पर लुटा दिया है. वहीं, तमन्ना की मस्त तस्वीरों पर विजय वर्मा ने कमेंट बॉक्स में ब्लास्ट और फायर इमोजी छोड़ा है.

लस्ट स्टोरी-2 टीजर में दिखा रूमर्ड कपल

बता दें, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की नई वेब-सीरीज लस्ट स्टोरी-2 आ रही है. आज यानि 6 जून को सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें रूमर्ड कपल का एक रोमांटिक सीन देखा गया है. इस सीरीज का टीजर आने के बाद से कहा जा रहा है कि विजय और तमन्ना इस सीरीज के लिए पब्लिकली जानबूझकर स्पॉट हो रहे थे और उन्होंने ये सब इस सीरीज पर लोगों का ध्यान लगाने के लिए ऐसा किया है. नीचे लिंक में देखें लस्ट स्टोरीज 2 का टीजर

ये भी पढे़ं :Lust Stories 2 Teaser OUT : 'लस्ट स्टोरीज-2' में रोमांस करता दिखा रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, देखें टीजर
Last Updated : Jun 6, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details