मुंबई :बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों काफी चर्चा में हैं. तमन्ना भाटिया रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा संग खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि यह दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. यह सिलसिला साल 2023 से चल रहा है. वहीं आज यानि 6 जून को रूमर्ड कपल की वेब-सीरीज लस्ट स्टोरीज-2 का टीजर आया तो इसमें दोनों ने हद ही पार कर दी. अब इस सीरीज के टीजर रिलीज होने की बीच तमन्ना भाटिया ने अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है. तमन्ना भाटिया की तस्वीरों पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने भी कमेंट किया है.
तमन्ना की हॉट तस्वीरें
तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से पूरे फिल्म जगत में मशहूर हैं. जब वह अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर छोड़ती हैं तो फैंस भी उन्हें लाइक करना नहीं भूलते हैं. इस कड़ी में अब एक्ट्रेस ने अपनी नई तस्वीरों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सजाया है. अपनी नई तस्वीरों में तमन्ना भाटिया कार्गो डेनिम और क्रॉप शर्ट में दिख रही हैं. इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती सिर चढ़कर बोल रही है.