दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : जोरों से धक-धक करने लगेगा दिल, अगर देख ली तमन्ना भाटिया की ये REEL - तमन्ना भाटिया रील

WATCH : तमन्ना भाटिया ने भाटिया ने सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर से रिलीज हुआ आइटम नंबर Kaavaala पर जोरदार रील बनाई है. यकीनन तमन्ना की इस रील को आप बार-बार देखेंगे.

Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया

By

Published : Jul 8, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 3:49 PM IST

हैदराबाद :खूबसूरत बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का हाल ही में एक आइटम नंबर कावाला रिलीज हुआ है. यह गाना रजनीकांत का अपकमिंग फिल्म जेलर का है. इस गाने में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है. अब इस गाने पर तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर छोड़ी है. इस रील में तो तमन्ना भाटिया और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. इस तमन्ना की इस रील को देखने के लिए सोशल मीडिया पर भीड़ लग चुकी है. कई फैंस ने इस रील पर फायर इमोजी शेयर किए हैं. अब तमन्ना की कावाला रील पर लाइक्स की संख्या बढ़ती जा रही है. इस रील को देखने के बाद यकीनन आपका दिल भी जोरों से धड़कने वाला है.

तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर कर लिखा है, अगर आपने अभी भी ये हुक्ड स्टेप नहीं किया है, तो लो एक बार फिर आपके लिए..बता दें, इस रील में तमन्ना भाटिया हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

फैंस ने कहा फायर है

अब तमन्ना की इस हॉट रील को फैंस के जमकर इन्जॉय कर रहे हैं और साथ ही कमेंट्स कर लाइक का बटन दबा रहे हैं. इस रील पर ज्यादातर फैंस ने फायर इमोजी छोडे़ हैं. तमन्ना के फैंस उनकी इस रील को फायर बता रहे हैं.

जेलर के बारे में

थलाइवा रजनीकांत स्टारर एक्शन कॉमेडी तमिल फिल्म जेलर आगामी 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को नेलसन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढे़ं :Jailer: तमन्ना भाटिया संग सॉन्ग 'Kaavaalaa' में इस वजह से ट्रोल हो रहे रजनीकांत, यूजर्स बोले- ये तो हद हो गई

Last Updated : Jul 8, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details