हैदराबाद :खूबसूरत बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का हाल ही में एक आइटम नंबर कावाला रिलीज हुआ है. यह गाना रजनीकांत का अपकमिंग फिल्म जेलर का है. इस गाने में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है. अब इस गाने पर तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर छोड़ी है. इस रील में तो तमन्ना भाटिया और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. इस तमन्ना की इस रील को देखने के लिए सोशल मीडिया पर भीड़ लग चुकी है. कई फैंस ने इस रील पर फायर इमोजी शेयर किए हैं. अब तमन्ना की कावाला रील पर लाइक्स की संख्या बढ़ती जा रही है. इस रील को देखने के बाद यकीनन आपका दिल भी जोरों से धड़कने वाला है.
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर कर लिखा है, अगर आपने अभी भी ये हुक्ड स्टेप नहीं किया है, तो लो एक बार फिर आपके लिए..बता दें, इस रील में तमन्ना भाटिया हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.
फैंस ने कहा फायर है