दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tamannaah And Vijay Dating : विजय वर्मा को डेट करने पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा को डेट करने की खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि लोग उनकी शादी के बारे में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे हैं वो नहीं जानती.

Tamannaah Bhatia and Vijay Verma
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया

By

Published : Mar 12, 2023, 10:16 PM IST

मुंबईःतमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की डेटिंग की अफवाहें उनके वायरल वीडियो के महीनों बाद भी खत्म होने से इनकार कर रही हैं. दोनों की डेटिंग के बीच की अफवाहों ने कई मुद्दों को जन्म दे दिया है. जबकि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों ही इन अटकलों को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं. वहीं, गली बॉय स्टार के साथ उनके कथित रोमांस के बारे में पूछे जाने पर तमन्ना ने एक कंजरवेटिव आंसर का सहारा लिया है.

गोवा में नए साल की पार्टी से अपने किस वाले वीडियो के साथ इंटरनेट पर तूफान लाने से लेकर, विजय के वेलेंटाइन डे पोस्ट में पैरों की एक जोड़ी के साथ, तमन्ना और विजय वर्मा के बीच डेटिंग की चर्चा मजबूत होती जा रही है. बाहुबली स्टार, हालांकि प्यार में होने से इनकार कर रही हैं. एक वेबलॉयड से बात करते हुए, जब विजय से डेटिंग के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस तमन्ना ने कहा कि उन्होंने एक साथ एक फिल्म की है और अफवाहों का खंडन करने में शामिल नहीं होंगी क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि उनके लिए ऐसा करना जरूरी है.

तमन्ना ने यह भी बताया कि शादी के बाद फिल्मों में महिलाओं की शेल्फ लाइफ कैसे कम हो जाती है. भाटिया ने यह भी कहा कि वह यह नहीं समझ पातीं कि लोग उनकी शादी कराने में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे हैं, जैसा कि आए दिन उनकी शादी की खबरें किसी खास डॉक्टर या बिजनेसमैन से आती रहती हैं. 33 वर्षीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, जिन्होंने हाल ही में फिल्मों में 18 साल पूरे किए हैं, अगली बार रजनीकांत की आगामी फिल्म जेलर में दिखाई देंगी. उसके पास विजय के साथ आने वाली नेफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज भी है. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक सेगमेंट में ये लवबर्ड्स स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ेंःTamannaah Vijay Valentine's Day : वैलेंटाइन डे पर विजय वर्मा ने तमन्ना संग किया प्यार का ऐलान!, तस्वीर शेयर कर दिया ये सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details