दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tamannaah Bhatia : जॉन अब्राहम संग एक्शन करेंगी तमन्ना भाटिया, ये हिट डायरेक्टर बनाने जा रहा एक्शन फिल्म - फिल्म वेदा

Tamannaah Bhatia : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अब बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम संग एक एक्शन फिल्म नजर आने वाली हैं. जानिए इस फिल्म से जुड़ी बातें.

Tamannaah Bhatia
खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

By

Published : Jul 13, 2023, 12:35 PM IST

हैदराबाद :खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर से उनका हिट सॉन्ग कावाला रिलीज हुआ है, जिस पर उनके फैंस रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले तमन्ना भाटिया की बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा संग फिल्म लस्ट स्टोरी 2 रिलीज हुई थी. लस्ट स्टोरी 2 में तमन्ना ने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग इंटिमेट सीन कर ओटीटी के पर्दे पर लगा दी थी. अब तमन्ना की झोली में एक और फिल्म गिरी है. इस बार तमन्ना को बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम संग हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा में देखा जाएगा. आइए जानते हैं फिल्म वेदा और इसमें तमन्ना भाटिया के रोल के बारे में.

जॉन अब्राहम संग पहली बार साथ आने पर क्या बोलीं तमन्ना भाटिया?

फिल्म वेदा को मशहूर डायरेक्टर निखिल आडवाणी बनाने जा रहे हैं. फिल्म वेदा में खतरनाक एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे. फिल्म वेदा में अपनी एंट्री होने पर तमन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, मैं हमेशा से इस बात की तारीफ की है कि निखिल की स्टोरी कितनी अच्छी है, उनके अंदर एक अच्छी और सधी हुई फिल्म बनाने की क्षमता है, मैं जॉन के साथ पहली बार काम करने जा रही हूं, यह देखना वाकई में बहुत सरप्राइज होगा कि मेरा रोल कैसा होगा.

बता दें, असीम अरोड़ा ने फिल्म वेदा को लिखा है. निखिल इसे डायरेक्ट करेंगे. फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट हैं. अब जब तमन्ना के फैंस को पता चलेगा कि वह जॉन अब्राहम संग काम करने जा रही हैं, तो उनकी एक्साइमेंट अलग ही होगी. वेदा के अलावा तमन्ना की झोली में जेलर, भोला शंकर, बांद्रा और अर्नामनायई 4 भी शामिल है.

ये भी पढे़ं :Vijay- Tamannaah : सॉन्ग Kaavaalaa में गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया का डांस देख धड़का विजय वर्मा दिल, कमेंट कर लिखा- फायर है

ABOUT THE AUTHOR

...view details