हैदराबाद : बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बीते कई समय से चर्चा में हैं. हाल ही रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी फिल्म 'जेलर' में देखा जा रहा है. फिल्म 'जेलर' के गाने 'कावाला' में तमन्ना की ब्यूटी पर उनके फैंस का दिल अटका हुआ है. वहीं, फिल्म की कामयाबी के बीच तमन्ना भाटिया मालदीव में इन्जॉय करने पहुंची हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर उनके कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय वर्मा के साथ देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने मालदीव बीच से अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिलों पर वार करने का काम किया है.
दिल जीत लेंगी तमन्ना की ये 6 तस्वीरें
इन तस्वीरों में तमन्ना को मालदीव के सोनेवा फूसी बीच पर अलग-अलग जगह सिजलिंग पोज देते देखा जा रहा है. एक तस्वीर में वह पिंक रंग की बिकिनी में दिख रही हैं तो दूसरी तस्वीर में बीच पर लेटी हुई हैं. तीसरी तस्वीर में वह कॉक रंग के टॉप में खड़ी दिख रही हैं. चौथी तस्वीर में तमन्ना चाय का कप हाथ में लिये बैठी हैं. वहीं, पांचवीं तस्वीर में तमन्ना ने हैट लगाई हुई है और छठी व आखिरी तस्वीर में उन्हें आराम फरमाते देखा जा रहा है.