मुंबई :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संग उनके सॉन्ग 'कावाला' रिलीज हुआ है. तमन्ना के फैंस के बीच उनका सॉन्ग 'कावाला' खूब हिट हो रहा है और वो जमकर इस गाने पर रील बना रहे हैं. इस बीच तमन्ना भाटिया का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तमन्ना भाटिया पंजाबी सिंगर सुखबीर के ऑल टाइम हिट सॉन्ग इश्क तेरा तड़पावे पर ढोल की बीट पर डांस कर रही हैं. अब सोशल मीडिया पर तमन्ना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में एक्ट्रेस के लटके झटके देख फैंस के होश उड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस मुंबई के आरडी नेशनल कॉलेज पहुंची हैं, जहां एक्ट्रेस को ढोल पर जमकर नाचते देख जा रहा है. इस वीडियो पर ढोल के साथ हिट पंजाबी सिंगर सुखबीर का हिट सॉन्ग इश्क तेरा तड़पावे भी बज रहा है.
वहीं, ढोल की बीट पर तमन्ना भाटिया जमकर नाचती दिख रही हैं. तमन्ना यहां मिलिट्री आउटफिट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तमन्ना की ब्यूटी और डांस फैंस को खूब भा रहे हैं और वो जमकर एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं.