हैदराबाद : Taimur Ali Khan Birthday: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को छह साल के हो गए हैं. तैमूर के बर्थडे पर घर में खुशी का माहौल है. तैमूर के भाई-बहन, बुआ, मौसी सभी उन्हें इस खास दिन पर बधाई के साथ आशीर्वाद दे रहे हैं. तैमूर के बर्थडे पर पूरा परिवार वेकेशन पर निकल पड़ा है. गौरतलब है कि तैमूर पैदा होते ही चर्चा में आ गये थे. पैदा होने के बाद से पैपाराजी आज भी तैमूर की ओर कैमरा करना नहीं भूलते हैं.
बता दें, तैमूर अपने नाम को लेकर आज भी ट्रोल होते हैं और बेटे का नाम तैमूर रखते ही सैफ-करीना की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हुई थी. करीना के लिए वो समय काफी कठिन था और वे लोगों की मानसिकता से हताश हो गई थीं.
जब बेटे के नाम के विवाद पर तोड़ी थी चुप्पी
बता दें, करीना ने ऑनलाइन सेशन 'वी द वुमन' में बेटे तैमूर के नाम पर विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'एक फेमस पर्सनैलिटी मुझे और मेरे बच्चे को देखने अस्पताल आए थे, उन्होंने बधाई देने के बाद मुझसे कहा था, तुम्हारे पास क्या है, तुम अपने बच्चे का नाम तैमूर क्यो रख रही हो, बता दूं, उस वक्त मेरी डिलीवरी को सिर्फ 8 घंटे ही हुए थे और मेरी आंखों में आंसू आने लगे थे, मैं खूब रो रही थी, बाद में उस व्यक्ति को जाने के लिए कहा गया. मैं इस बात को कभी भूल नहीं सकती क्योंकि ये बहुत शॉकिंग और डरावना एक्सपीरियंस था. मैं अपने बच्चे का नाम क्या रखती हूं, इसका फैसला पूरी तरह से मेरे हाथ में है और मुझे लगता है इसमें किसी का कोई दखल मायने नहीं रखता है'.