दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tim Tim B'day: पैदा होने के चंद घंटों बाद लोगों को बुरे लगने लगे थे सैफ-करीना के बेटे तैमूर, जानें क्यों - टिम टिम

Taimur Ali Khan B'day: बॉलीवुड का स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान बेटे तैमूर अली खान के पैदा होने के महज 8 घंटे बाद ही ट्रोल होना शुरू हो गए थे. जानिए क्या था इसका कारण

taimur ali khan birthday
तैमूर अली खान

By

Published : Dec 20, 2022, 1:41 PM IST

हैदराबाद : Taimur Ali Khan Birthday: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को छह साल के हो गए हैं. तैमूर के बर्थडे पर घर में खुशी का माहौल है. तैमूर के भाई-बहन, बुआ, मौसी सभी उन्हें इस खास दिन पर बधाई के साथ आशीर्वाद दे रहे हैं. तैमूर के बर्थडे पर पूरा परिवार वेकेशन पर निकल पड़ा है. गौरतलब है कि तैमूर पैदा होते ही चर्चा में आ गये थे. पैदा होने के बाद से पैपाराजी आज भी तैमूर की ओर कैमरा करना नहीं भूलते हैं.

बता दें, तैमूर अपने नाम को लेकर आज भी ट्रोल होते हैं और बेटे का नाम तैमूर रखते ही सैफ-करीना की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हुई थी. करीना के लिए वो समय काफी कठिन था और वे लोगों की मानसिकता से हताश हो गई थीं.

जब बेटे के नाम के विवाद पर तोड़ी थी चुप्पी

बता दें, करीना ने ऑनलाइन सेशन 'वी द वुमन' में बेटे तैमूर के नाम पर विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'एक फेमस पर्सनैलिटी मुझे और मेरे बच्चे को देखने अस्पताल आए थे, उन्होंने बधाई देने के बाद मुझसे कहा था, तुम्हारे पास क्या है, तुम अपने बच्चे का नाम तैमूर क्यो रख रही हो, बता दूं, उस वक्त मेरी डिलीवरी को सिर्फ 8 घंटे ही हुए थे और मेरी आंखों में आंसू आने लगे थे, मैं खूब रो रही थी, बाद में उस व्यक्ति को जाने के लिए कहा गया. मैं इस बात को कभी भूल नहीं सकती क्योंकि ये बहुत शॉकिंग और डरावना एक्सपीरियंस था. मैं अपने बच्चे का नाम क्या रखती हूं, इसका फैसला पूरी तरह से मेरे हाथ में है और मुझे लगता है इसमें किसी का कोई दखल मायने नहीं रखता है'.

तैमूर अली खान

बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा करीना ने बताया

करीना ने सेशन में आगे कहा था, 'जब तैमूर पैदा हुआ था उसके कुछ घंटों के बीच वह अपने नाम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा था, लोग उसके नाम पर खूब आपत्ति दर्ज करा रहे थे, मेरे और मेरे परिवार के लिए अपशब्द शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है, मेरे बेटे का नाम मंगोल राजा तिमूर के आधार पर तैमूर रखा गया था, जिसका मतलब होता है सॉलिड यानि मजबूत, इसलिए हमने बेटे का नाम तैमूर रखा था.

सैफ-करीना की शादी

बता दें, सैफ अली खान और करीना कपूर खान फिल्म 'टशन' (2008) और 'कुर्बान' (2009) के अलावा कई फिल्मों में साथ नजर आए थे. इस दौरान सैफ-करीना की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2012 में करीना ने सैफ अली खान संग निकाह कर घर बसा लिया. इस शादी से सैफ-करीना को दो बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं.

ये भी पढे़ं : परिवार संग छुट्टी मनाने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस ने ऐसे किया इग्नोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details