हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम बॉय आयुष्मान खुराना आज (14 सितंबर) अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म 'विक्की डोनर' (2012) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले एक्टर आयुष्मान 14 सितंबर 2022 को 38 साल के हो गये हैं. साल 1984 में चंडीगढ़ में जन्में आयुष्मान को सोशल मीडिया पर फैंस भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. इस खास अवसर पर आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी खूबसूरत नोट साझा कर पति आयुष्मान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पति आयुष्मान खुराना को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'सोलमेट, हमेशा तुम्हारी ओर, दुनिया में अभी तक जिस किसी से भी मिली हूं कोई आप जैसा नहीं है, आपको जन्मदिन मुबारक, मेरी पर्सनल सनशाइन, कई रास्तों पर आपने मुझे प्रेरित किया, कमाल इंसान हो'. ताहिरा ने पति आयुष्मान संग खूबसूरत तस्वीर भी साझा की है.
ताहिरा के इस खूबसूरत पोस्ट पर आयुष्मान ने भी पत्नी ताहिरा के लिए लिखा है, 'आप सबसे अच्छे इंसान हो'. बता दें, आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साल 2008 में लव मैरिज की थी. कपल की जिंदगी में कई फाइनेंशियल मुसीबतें आईं, लेकिन इन दोनों ने कभी-भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ा.