दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Khufiya Trailer: तब्बू और अली फजल स्टारर 'खुफिया' का धांसू ट्रेलर आउट, जानें फिल्म कब होगी रिलीज - तबु स्टारर खुफिया रिलीज डेट

Khufiya Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू , अली फजल और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'खुफिया' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. जो कि देखने में काफी प्रोमिसिंग लग रहा है. 'खुफिया' 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Tabu Starrer Khufiya trailer release
तब्बू स्टारर 'खुफिया' ट्रेलर रिलीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 1:12 PM IST

मुंबई:डायरेक्टरविशाल भारद्वाज की मोस्ट अवेटेड नेटफ्लिक्स फिल्म, 'खुफिया' का ट्रेलर 18 सितंबर को जारी किया गया था. तब्बू, अली फजल, वामीका गब्बी, आशीष विद्यार्थी और अजमेरी हक बधोन स्टारर 'खुफिया' सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.

विशाल भारद्वाज द्वारा डायरेक्टेड तब्बू और अली फजल की 'खुफिया' 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले, फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया. ट्रेलर से पता चलता है कि 'खुफिया' प्यार, वफा, बदला और धोखे की कहानी है. 'खुफिया' पर निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा, 'मैं हमेशा जासूसी की दुनिया से बहुत अट्रेक्ट हुआ हूं, इस फिल्म ने मुझे तब्बू के साथ फिर से जुड़ने और दो बेहद टेलेंटेड एक्टर्स अली फजल और वामिका गब्बी के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला. मैं इस कहानी को 190 देशों के दर्शकों को दिखाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.

रॉ एजेंट का रोल प्ले करने के बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा, 'मैं एक बार फिर अपने पसंदीदा निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ काम करके बहुत खुश हूं क्योंकि 'हैदर' और 'मकबूल' के बाद हम तीसरी बार फिर से एक साथ काम कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को खुफिया देखने के लिए तैयार रहिए.

खुफिया मास्टर स्टोरीटेलर विशाल भारद्वाज की एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है इसमें विशाल और तब्बू की पावरहाउस जोड़ी फिर से एक साथ आई है. वहीं इसमें अली फजल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स भी हैं. फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस तबु ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,'यहां हथियार के रुप हैं अलग, और जंग है खुफिया. 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details