मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभा रही हैं. सोमवार को मेकर्स ने ताली का ट्रेलर जारी किया है. ट्रेलर में सुष्मिता सेन का दमदार अवतार देखने को मिला है. इसमें गौरी के डेयरिंग ट्रांसफॉर्मेशन, मदरहुड की जर्नी और इंडिया में थर्ड जेंडर को उनका हक दिलाने पर प्रकाश डाला गया है. एक्ट्रेस का यह नया अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आया है.
'ताली' का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत सुष्मिता सेन के नए अवतार से होती है, जिसमें वह अपना परिचय देते हुए 'नमस्कार' करती हैं. वह बताती हैं, 'ये गौरी भी कभी गणेश था.' इसके बाद ट्रेलर में गौरी के बचपन को दिखाया जाता है. बचपन में गौरी का नाम गणेश रहता है. एक टीचर गणेश से पूछती हैं कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा. जिस पर गणेश कहता है कि वह बड़े होकर मां बनेगा. टीचर कहती हैं कि एक मर्द कभी भी मां नहीं बनता है. इसके बाद गणेश को कुछ ट्रांसजेंडर्स के साथ दिखाया जाता है. मां बनने की इच्छा से लेकर गणेश से गौरी बनने तक, फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी और अपनी लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने तक इस ट्रेलर में दिखाया गया है.