हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' में एक शानदार रोल प्ले करने जा रही हैं. सुष्मिता सेन फिल्म 'ताली' में ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत के रोल में नजर आएगी. इस फिल्म से सुष्मिता का बतौर ट्रांसजेंडर लुक बहुत पहले ही आउट हुआ था, तब से सुष्मिता सेन के फैंस को उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. हाल ही में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट में बताया था कि फिल्म 'ताली' की रिलीज डेट का एलान जल्द ही किया जाएगा.
अब 29 जुलाई को सुष्मिता सेन ने अपने फैंस के इंतजार पर विराम लगाते हुए बता दिया है कि फिल्म 'ताली' कब रिलीज होगी. इतना ही नहीं सुष्मिता सेन ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर एक टीजर भी शेयर किया है. बता दें यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
कब और कहां देख सकेंगे फिल्म