दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टी-सीरीज की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, पति के साथ कैमरे के सामने रोमांटिक हुईं श्रिया सरन - टी सीरीज की दिवाली पार्टी में श्रिया सरन

Celebs in T series Diwali Party : बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली पार्टियों में जमकर एंजॉय कर रहे हैं. टी-सीरीज की दिवाली पार्टी में भूमि पेडनेकर, श्रिया सरन के साथ अन्य सितारे पहुंचे और पार्टी को अपनी रोशनी से जगमग कर दिया. श्रिया सरन कैमरे के सामने पति के साथ रोमांटिक होती नजर आईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई:मिठाइयों की महक, रंगोली और लाइट्स से सजे घरों के साथ दिवाली की धूम मची हुई है. आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी पार्टीज में जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मनीष मल्होत्रा, एकता कपूर और करीना कपूर के बाद अब टी-सीरीज की दिवाली पार्टी में फिल्म के साथ ही टीवी जगत के तमाम सितारों ने खूबसूरत अंदाज में शिरकत की. वहीं, पैपराजी को पोज देने के दौरान एक्ट्रेस श्रिया सरन पति के साथ कैमरे के सामने रोमांटिक होती नजर आईं.

बता दें कि मुंबई में आयोजित टी सीरीज की दिवाली पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की और अपनी खूबसूरती से पार्टी को जगमग कर दिया. इवेंट में भूमि पेडनेकर बिल्कुल गोल्डन देवी की तरह लगकर पहुंचीं. एक्टर्स ने पैपराजी के सामने खूबसूरत अंदाज में पोज दिया. इस बीच अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्यम' की एक्ट्रेस श्रिया सरन ने भी पार्टी में पति के हाथ में हाथ डाले शिरकत की. वहीं, कैमरे के सामने श्रिया सरन पति के साथ रोमांटिक होती नजर आईं.

बता दें कि टी-सीरीज की दिवाली पार्टी में श्रिया सरन के साथ ही टॉयलेट एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, दबंग एक्ट्रेस साई मांजरेकर, तेजस्वी प्रकाश, नुसरत भरुचा ने भी शिरकत की. ग्लैमरस लुक में अभिनेत्रियां छा गईं. इसके साथ ही कपिल शर्मा वाइफ गिन्नी के साथ पार्टी में पहुंचे और पैपराजी को खास अंदाज में हेलो कहा. वहीं, पार्टी में पहुंचने वालों में दूसरा खूबसूरत जोड़ी हिमेश रेशमिया और उनकी वाइफ की थी.

यह भी पढ़ें:करीना की दिवाली पार्टी में हाथों में हाथ डाले पहुंचे रणबीर-आलिया, नीतू कपूर समेत इन सितारों ने की शिरकत
Last Updated : Nov 12, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details