मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. रांझड़ा एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी. स्वरा भास्कर ने 'रांझणा', 'अनारकली ऑफ आरा', 'वीरे दी वेडिंग' समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिसेज फलानी' में पुराने जमाने के फैशन को दोहराती नजर आएंगी.
बता दें कि मिसेज फलानी में वह 9 अलग-अलग लुक में 9 अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी. इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखती है. अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वरा ने कहा, 'मिसेज फलानी' मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है. निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है और मैं अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हूं.