मुंबई: बॉलीवुड में हैशटैग बायकॉट की आंधी चल रही है. लेटेस्ट में नजर दौड़ाएं तो आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और आलिया भट्ट, विजय वर्मा जैसे बेहतरीन स्टार्स से सजी फिल्म 'डार्लिंग्स' पर इसका गहरा निगेटिव प्रभाव पड़ा है. एक तरह से हैशटैग बायकॉट ने फिल्मों के लिए दंश का काम किया है. ऐसे में किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर राय रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बायकॉट ट्रेंड पर भी बड़ी बात कही है.
बता दें कि स्वरा भास्कर की अपकमिंग फिल्म 'जहां चार यार' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ. एक्ट्रेस लगभग चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में बायकॉट ट्रेंड पर दर्शकों के रवैये पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है. स्वरा ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के खिलाफ हेट ट्रेंड और बढ़ा है. एक समाचार संस्थान से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड फिल्मों के नहीं चलने की पहली वजह के रूप में मैं अनुराग कश्यप की बात को ही सामने रखना चाहती हूं.'
उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनका एक इंटरव्यू सुना जिसमें वह मेरे हिसाब से बिल्कुल सही कह रहे थे. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है जब हर चीज महंगी हो तो कोई भी पैसा खर्च नहीं करना चाहता, तो पहली बात तो ये है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. बॉलीवुड पर हर कोई आरोप लगा रहा है, मानो लोगों के थियेटर में न आने के लिए बॉलीवुड ही पूरी तरह जिम्मेदार है.