दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Bhasker Eid : स्वरा भास्कर की पहली ईद, पति फहद अहमद संग शेयर की तस्वीरें - स्वरा भास्कर फहद अहमद

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी पहली ईद की कुछ खास तस्वीरें अपने फैंस संग साझा की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों के साथ नजर आ रही है.

Swara Bhasker
स्वरा भास्कर और फहद अहमद

By

Published : Apr 23, 2023, 3:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने पति फहद अहमद संग अपनी 'पहली ईद' मनाई. उन्होंने इस खास पल को अपने फैंस के साथ साझा किया है. रविवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर पति फहद अहमद के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं. कपल अपने कॉम्प्लिमेंट्री पिंक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

स्वरा भास्कर ने अपनी पहली ईद अपने ससुराल वालों के साथ मनाया. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी पहली ईद की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसे उन्होंने दिल और चांद वाले इमोजी के साथ 'पहली ईद' कैप्शन दिया है.

अपने ससुराल वालों संग अपनी पहली ईद के लिए स्वरा ने पिंक कलर का फ्लावर प्रिंटेड शरारा सेट चुना, जिसमें पेप्लम कुर्ती, मैचिंग शरारा और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू दुपट्टा शामिल था. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर झुमके, चूड़ियों, डेवी मेकअप और खुले बालों से पूरा किया. वहीं दूसरी ओर, उनके पति-समाजवादी पार्टी नेता फहाद पीच कलर के कुर्ते में डैपर लग रहे थे. उन्होंने अपने कुर्ते को प्रिंटेड नेहरू जैकेट और व्हाइट पायजामा के साथ पेयर किया था.

स्वरा के इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'खूबसूरत जोड़ी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ईद मुबारक हो. अल्लाह आप दोनों की जोड़ी सलामत रखे'. वहीं, अन्य फैंस ने उन्हें ईद की मुबारकबाद दी है.

स्वरा और फहाद ने इसी साल फरवरी में शादी की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी शादी की खबर साझा की. बाद में स्वरा और फहद ने मेहंदी, संगीत और कव्वाली रात के कार्यक्रमों के साथ अपनी शादी का जश्न मनाया. यहां तक ​​कि उनका रिसेप्शन दिल्ली में और दूसरा मुंबई में था.

यह भी पढ़ें :Swara Bhaskar Wedding : स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से की शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details