मुंबई:मां बनना वास्तव में जिंदगी का एक हसीन सपना होता है...यह हसीन सपना फिल्म इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का पूरा हो गया है. जी हां! बधाई हो 'रांझणा' स्टार के घर नन्हीं परी आ गई है. सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत रोस्ट शेयर कर स्वरा ने फैंस को यह खूशखबरी सुनाई है. कुछ तस्वीरों की सीरीज शेयर कर स्वरा ने बताया कि उनके घर बेटी आई है और उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. शेयर्ड तस्वीरों में फहाद और स्वरा अपनी लाडली नवजात बच्ची पर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें.
Swara Bhasker Baby Girl : बधाई हो! स्वरा भास्कर के घर आई नन्हीं परी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म - स्वरा भास्कर बेटी जन्म
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के घर नन्हीं परी आई है. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. स्वरा ने अपनी लाडली और पति फहाद अहमद के साथ सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने बेटी का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है.
Published : Sep 25, 2023, 7:34 PM IST
|Updated : Sep 25, 2023, 7:45 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर नई-नई मां बनीं स्वरा ने कैप्शन देते हुए लिखा 'हमारी एक प्रार्थना सुनी गई और हमें एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत फुसफुसाया गया और... हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. रांझणा स्टार ने आगे लिखा आभारी और हम बेहद खुश हैं. यह बिल्कुल नई दुनिया है और इसमें प्यार के लिए धन्यवाद!.
शेयर्ड तस्वीरों में स्वरा अपनी लाडली और पति फहाद के साथ खूबसूरत टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. स्वरा अपनी लाडली को गोद में लिए नजर आ रही हैं. खास बात है कि 'प्रेम रतन धन पायो' फेम स्वरा भास्कर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो उन्हें बधाई देनें वालों का तांता लग गया. फिल्म जगत की तमाम हस्तियों के साथ-साथ उनके फैंस ने भी भर भरकर शुभकामनाएं दीं.