मुंबई:मां बनना हर औरत का एक हसीन ख्वाब होता है और जब वह मां बनती है तो उसका हर दिन एक त्योहार की तरह होता है, लिहाजा वह अपने हर दिन को खुलकर अपनी संतान के साथ एंजॉय करती है. फिल्म इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी हाल ही में मां बनी हैं, एक्ट्रेस के घर नन्हीं परी आई है और अब स्वरा हर दिन को अपनी लाडली के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. स्वरा की बेटी आज 6 दिन की हो गई है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने परिवार के साथ अपनी लाडली का छठी मनाया है. छठी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर स्वरा ने फैंस को भी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. तस्वीरों में एक्ट्रेस पति फहाद के साथ अपनी नन्हीं परी पर ढेरों प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. यहां देखिए खूबसूरत झलक.
Swara Bhasker Daughter : स्वरा भास्कर ने फैमिली संग मनाई लाडली राबिया की छठी, तस्वीरों में देखें सेलिब्रेशन की झलक - स्वरा भास्कर बेटी राबिया की छठी
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और लीडर फहाद अहमद की लाडली राबिया आज 6 दिन की हो गई है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने फैमिली संग लाडली राबिया की छठी मनाई है. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. देखिए यहां.
Published : Sep 30, 2023, 4:34 PM IST
|Updated : Sep 30, 2023, 9:50 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर कर स्वरा भास्कर ने हर एक तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन देते हुए तस्वीर को डिस्क्राइब भी किया. शेयर्ड तस्वीरों में स्वरा भास्कर फैमिली के साथ छठी सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. स्वरा ने एक तस्वीर के साथ लिखा 'राबिया रमा अहमद की छठी'. एक अन्य के साथ उन्होंने लिखा 'राबिया के अपने' तो वहीं एक दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा फाम जाम. शेयर्ड एक तस्वीर में स्वरा के पापा और ससुर यानी की राबिया के नाना और दादा दोनों साथ में बच्ची पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ की तस्वीरों को शेयर कर स्वरा ने फैंस को राबिया को जन्म देने की खबर शेयर की थी. स्वरा ने फहाद संग तस्वीरें शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा कि 'हमारी एक प्रार्थना सुनी गई और हमें एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत फुसफुसाया गया और... हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. एक्ट्रेस ने आगे लिखा हम बेहद खुश हैं. यह बिल्कुल नई दुनिया है और इसमें प्यार के लिए धन्यवाद!. गौरतलब है कि इसी साल की 16 फरवरी को स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी की और तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी.