दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Bhasker Daughter : स्वरा भास्कर ने फैमिली संग मनाई लाडली राबिया की छठी, तस्वीरों में देखें सेलिब्रेशन की झलक - स्वरा भास्कर बेटी राबिया की छठी

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और लीडर फहाद अहमद की लाडली राबिया आज 6 दिन की हो गई है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने फैमिली संग लाडली राबिया की छठी मनाई है. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. देखिए यहां.

Swara Bhasker Daughter
स्वरा और फहाद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 9:50 PM IST

मुंबई:मां बनना हर औरत का एक हसीन ख्वाब होता है और जब वह मां बनती है तो उसका हर दिन एक त्योहार की तरह होता है, लिहाजा वह अपने हर दिन को खुलकर अपनी संतान के साथ एंजॉय करती है. फिल्म इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी हाल ही में मां बनी हैं, एक्ट्रेस के घर नन्हीं परी आई है और अब स्वरा हर दिन को अपनी लाडली के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. स्वरा की बेटी आज 6 दिन की हो गई है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने परिवार के साथ अपनी लाडली का छठी मनाया है. छठी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर स्वरा ने फैंस को भी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. तस्वीरों में एक्ट्रेस पति फहाद के साथ अपनी नन्हीं परी पर ढेरों प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. यहां देखिए खूबसूरत झलक.

शेयर्ड एक तस्वीर में राबिया के नाना और दादा साथ में नजर आ रहे हैं.
बेटी पर प्यार लुटाते स्वरा और फहाद

बता दें कि इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज शेयर कर स्वरा भास्कर ने हर एक तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन देते हुए तस्वीर को डिस्क्राइब भी किया. शेयर्ड तस्वीरों में स्वरा भास्कर फैमिली के साथ छठी सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. स्वरा ने एक तस्वीर के साथ लिखा 'राबिया रमा अहमद की छठी'. एक अन्य के साथ उन्होंने लिखा 'राबिया के अपने' तो वहीं एक दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा फाम जाम. शेयर्ड एक तस्वीर में स्वरा के पापा और ससुर यानी की राबिया के नाना और दादा दोनों साथ में बच्ची पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

फैमिली संग छठी सेलिब्रेट करतीं स्वरा

बता दें कि इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ की तस्वीरों को शेयर कर स्वरा ने फैंस को राबिया को जन्म देने की खबर शेयर की थी. स्वरा ने फहाद संग तस्वीरें शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा कि 'हमारी एक प्रार्थना सुनी गई और हमें एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत फुसफुसाया गया और... हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. एक्ट्रेस ने आगे लिखा हम बेहद खुश हैं. यह बिल्कुल नई दुनिया है और इसमें प्यार के लिए धन्यवाद!. गौरतलब है कि इसी साल की 16 फरवरी को स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी की और तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें:Swara Bhasker Baby Girl : बधाई हो! स्वरा भास्कर के घर आई नन्हीं परी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म
Last Updated : Sep 30, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details