PHOTOS : स्वरा भास्कर का पति संग पार्क में प्योर मैटरनिटी फोटोशूट, तस्वीरों में दिख रही कपल की खूब केमिस्ट्री - मैटरनिटी फोटोशूट
Swara Bhaskar's maternity photoshoot : कभी पति की बाहों में तो कभी गोद में सिर रख प्रेग्नेंट एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कराया पार्क में मैटरनिटी फोटोशूट.
हैदराबाद :बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी और निकाह रचाया था और फिर मौजूदा साल में शादी और निकाह के सभी फंक्शन बारी-बारी से कर तस्वीरें शेयर की थी. वहीं, शादी के ढाई महीने बाद ही स्वरा ने पति के साथ अपनी पहली प्रेग्नेंसी का एलान किया था. बीते कुछ महीनों से स्वरा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रही हैं और फैंस को अपने पल-पल की अपडेट दे रही हैं. अब स्वरा भास्कर ने पति संग मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है. मैटरनिटी फोटोशूट में स्वरा और फहाद की लव-कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
स्वरा भास्कर का पति संग खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट
स्वरा भास्कर ने पति संग अडोरेबल मैटरनिटी फोटोशूट शेयर कर लिखा है, 'कभी-कभी जिंदगी जरूरत से ज्यादा दे देती है, आपकी जिंदगी को खुशियों के रास्तें पर ले जाती है, हमारी लाइफ के इस खूबसूरत और स्पेशल मोमेंट को सिंपली तरीके से कैप्चर किया गया है, ईमानदारी और बड़े आराम से कैमरे में कैद, स्पेशल थैंक्स'.
स्वरा भास्कर के पति संग एक यादगार मैटरनिटी फोटोशूट पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ज्यादातर फैंस ने स्वरा और फहद के मैटरनिटी फोटोशूट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया है. वहीं, टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने भी कपल को आशीर्वाद के साथ रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है. बता दें, स्वरा भास्कर के इस पोस्ट को उनके फैंस धड़ल्ले से लाइक कर रहे हैं.
वहीं, अब स्वरा भास्कर की डिलीवरी के दिन नजदीक आते जा रहे हैं. स्वरा ने प्रेग्नेंसी के चलते काम से ब्रेक लिया हुआ है. स्वरा को साल 2022 में फिल्म जहां चार यार में देखा गया था. वहीं, उनकी अगली फिल्म 'मिसेज फलानी' है.