हैदराबाद : अपने बयानों से अकसर सुर्खियां बटोरने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. इस बार एक्ट्रेस पाकिस्तान पर प्रतिक्रिया देकर फंस गई हैं. दरअसल, स्वरा ने पड़ोसी मुल्क में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की तारीफ की है, जिसमें पाकिस्तान में चल रही सियासी जंग के बीच उसने (सुप्रीम कोर्ट) नेशनल असेंबली को बहाल करने का आदेश दिया था. स्वरा ने पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की तारीफ में एक ट्वीट किया है. अब यूजर्स ने एक्ट्रेस की इस प्रतिक्रिया पर उन्हें आड़े हाथ लेकर, नसीहत दे डाली है.
पाकिस्तान में क्या है बवाल?
बता दें, पाकिस्तान में सत्ता को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी द्वारा विपक्ष के अविश्वात प्रस्ताव को बिना मतदान कराए खारिज करने पर असेंबली भंग करने को असंवैधानिक करार दिया था. स्वरा ने पाक सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले की सराहना की है.
क्या बोलीं स्वरा भास्कर ?
स्वरा भास्कर ने पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर एक ट्वीट कर लिखा है, 'सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पता चलता है कि यह पाक आवाम के साथ है ना कि सरकार'. स्वरा का यह ट्वीट देशवासियों को चुभ गया है और वे अब एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
यूजर्स का फूटा गुस्सा