दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Kashmir Files Row: स्वरा भास्कर ने किया IFFI जूरी हेड को सपोर्ट, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

'द कश्मीर फाइल्स' विवाद में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कूद चुकी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म को वल्गर प्रोपेगेंडा बताने वाले IFFI जूरी हेड को खुला सपोर्ट किया है. जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस?

The Kashmir Files Row
The Kashmir Files Row

By

Published : Nov 29, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 12:37 PM IST

हैदराबाद :बहुचर्चित बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड के बयान ने बवाल मचा दिया है. अपने इस विवादित बयान के लिए जूरी हेड नदव लैपिड को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड के कई कलाकार उनके इस बयान पर आगबबूला हो गए हैं और उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं. लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जूरी हेड नदव लैपिड के सपोर्ट में उतरी हैं. एक्ट्रेस ने उनके इस विवादित बयान पर क्या रिएक्शन दिया है, आइए जानते हैं.

स्वरा भास्कर का बेबाक ट्वीट

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बॉलीवुड में अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. देश के राजानीतिक और सामाजिक मु्द्दों पर खुलकर बोलने से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. ऐसे में अब अपने नये बयान से एक बार फिर एक्ट्रेस मुसीबत में फंस सकती हैं, क्योंकि उन्होंने मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताने वाले जूरी हेड नदव लैपिड को खुला सपोर्ट किया है. स्वरा ने नदव लैपिड की एक तस्वीर शेयर कर ट्वीट कर लिखा है, 'जाहिर तौर पर ये दुनिया के लिए बहुत स्पष्ट है'.

जूरी हेड नदव का विवादित बयान

बता दें, गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी हेड नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक 'अश्लील प्रचार' बताया था. उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं'.

इजरायल के राजदूत ने लगाई फटकार

भारत में इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने जूरी हेड नदव लैपिड के इस बयान की निंदा करते हुए उन्हें लताड़ लगाई है. राजदूत ने नदव के इस बयान को निजी बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नदव लैपिड के बयान पर शर्म महसूस हो रही है.

अनुपम खेर ने भी दिया करारा जवाब

इधर, IFFI जूरी के बयान पर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लीड एक्टर अनुपम खेर ने भी अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी. अनुपम ने लिखा है, 'झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो..सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है'. अब यह विवाद बॉलीवुड में आग की तरह फैल गया है और इस पर कलाकारों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ये भी पढे़ं :'द कश्मीर फाइल्स' विवाद: इजराइल के राजदूत ने IFFI जूरी हेड को लताड़ा, अनुपम खेर ने भी निकाली भड़ास

Last Updated : Nov 29, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details