मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने अभिनय और विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन अब उनके चर्चा में आने की वजह बेहद ही खास है. दरअसल, 34 साल की एक्ट्रेस स्वरा ने गुपचुप शादी रचा ली है. स्वरा ने समाजवादी पार्टी नेता फहाद अहमद संग शादी रचाई है. स्वरा और फहाद दोनों ने यह गुडन्यूज सोशल मीडिया पर अपने फैंस को सुनाई है. कपल ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कपल के यादगार पलों को देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि कपल ने बीते महीने जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी. कपल की मुलाकात एक राजनीतिक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी, जहां दोनों को एक नजर में प्यार हो गया.
स्वरा भास्कर ने लिखी प्यारी बातें
अपनी शादी का ऐलान कर स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है, 'कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी चीज की तलाश में भटक रहे होते हैं, लेकिन वो चीज तो हमारे आस-पास ही होती है, हम दोनों ही प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन हिस्से में पहले दोस्ती आई और फिर एक-दूजे को समझा और एक-दूजे के हो गए, फहाद अहमद मेरे दिल के कमरे में आपका तह दिल से स्वागत है, मैं थोड़ी सी अलग जरूर हूं, लेकिन अब तुम्हारी ही हूं'. इस वीडियो में स्वरा और फहाद के राजनीतिक प्रदर्शनों की झलक देखी जा रही है, जिसमें बीच-बीच में यह भी बताया जा रहा है कि कब और कहां कैसे उनकी नजर एक-दूजे पर गई.