मुंबई:अपनी बेबाकी को लेकर फेमस फिल्म इंडस्ट्री की तेजतर्रार एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में सभी की नजरें स्वरा भास्कर के पति और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद की विश पोस्ट पर थम गई है, जहां बर्थडे की पोस्ट में उन्हें 'भाई' कहते हुए इसे 'लिंग तटस्थ' कहा.
बता दें कि सपा नेता फहद अहमद से शादी करने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं. इसे सेलिब्रेट करते हुए फहद ने ट्विटर पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया. खास बात है कि पत्नी को उन्होंने 'भाई' के रूप में भी संबोधित किया और पोस्ट के अंत में, स्वरा द्वारा उन्हें वही कहने के लिए आलोचना किए जाने के बाद इसके बारे में एक पोस्ट शेयर किया. फोटो को शेयर करते हुए राजनीतिक नेता ने लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भाई, जन्मदिन पर आपके सुझाव को सुनकर कि मैं शादीशुदा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चल जाएगा. हर पहलू में मुझे पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं आप जैसा दोस्त और गुरु पाकर धन्य हूं. आई लव यू माई हार्ट पीएस-भाई जेंडर न्यूट्रल हैं.