दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Bhaskar : स्वरा भास्कर को पति फहद अहमद ने 'भाई' बोलकर विश किया बर्थडे तो यूजर्स ने लगा दी क्लास, बोले- ये सस्ता लाइमलाइट है - स्वरा भास्कर पति बर्थडे विश

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. तमाम विशेज के बीच उनके पति फहद अहमद की बर्थडे पोस्ट सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसमें वह अपनी पत्नी को भाई बोलकर बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 5:46 PM IST

मुंबई:अपनी बेबाकी को लेकर फेमस फिल्म इंडस्ट्री की तेजतर्रार एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में सभी की नजरें स्वरा भास्कर के पति और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद की विश पोस्ट पर थम गई है, जहां बर्थडे की पोस्ट में उन्हें 'भाई' कहते हुए इसे 'लिंग तटस्थ' कहा.

बता दें कि सपा नेता फहद अहमद से शादी करने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं. इसे सेलिब्रेट करते हुए फहद ने ट्विटर पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ खूबसूरत कैप्शन भी दिया. खास बात है कि पत्नी को उन्होंने 'भाई' के रूप में भी संबोधित किया और पोस्ट के अंत में, स्वरा द्वारा उन्हें वही कहने के लिए आलोचना किए जाने के बाद इसके बारे में एक पोस्ट शेयर किया. फोटो को शेयर करते हुए राजनीतिक नेता ने लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भाई, जन्मदिन पर आपके सुझाव को सुनकर कि मैं शादीशुदा हूं, मुझे उम्मीद है कि आपको ट्विटर से पता चल जाएगा. हर पहलू में मुझे पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं आप जैसा दोस्त और गुरु पाकर धन्य हूं. आई लव यू माई हार्ट पीएस-भाई जेंडर न्यूट्रल हैं.

इस बीच बता दें कि स्वरा ने अभी तक पोस्ट का कोई जवाब नहीं दिया है. गौरतलब है कि स्वरा और फहाद ने कोर्ट मैरिज की थी. उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने 6 जनवरी को विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपने कागजात जमा किए. शादी समारोह से पहले सगाई की पार्टी आयोजित करने के तुरंत बाद स्वरा का एक पुराना ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्होंने फहद को 'भाई' कहा था. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक्ट्रेस ट्रोल हुईं. आगे बता दें कि स्वरा और फहाद की मुलाकात दिल्ली में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. अपनी शादी की घोषणा करते हुए वीरे दे वेडिंग एक्ट्रेस ने कहा था कि 'कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज़ की तलाश करते हैं, जो आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! आपका स्वागत है. मेरा दिल तुम्हारा है.

यह भी पढ़ें:Swara Bhasker Viral Tweet : पति फहाद को भाई बोलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोला- इसी का भाई..इसी की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details