दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Bhaskar: दोस्तों ने दिया सरप्राइज तो खिल उठा प्रेगनेंट स्वरा का चेहरा, लिखा इमोशनल नोट - स्वरा भास्कर प्रेग्नेंसी फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पिछले साल पॉलिटिशियन फहाद अहमद से शादी की थी. औऱ अब वे अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनके दोस्तों ने एक खूबसूरत सरप्राइज दिया जिससे स्वरा का चेहरा खिल उठा.

Swara Bhaskar
स्वरा भास्कर को दोस्तों से मिला सरप्राइज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 10:28 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली हैं, हाल ही में स्वरा ने अपना खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं स्वरा ने अब एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उनके फ्रेंड्स ने उन्हें अचानक सरप्राइज दिया, और इस सरप्राइज को पाकर स्वरा का चेहरा खिल उठा. इसके बाद यह वीडियो स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और एक खूबसूरत नोट लिखकर बताया कि उन्हें ये सरप्राइज कैसा लगा.

पुराने दोस्तों ने दिया सरप्राइज
जब स्वरा घर पर थी तभी उनके पुराने दोस्तों ने उन्हें सरप्राइज दिया तब वे पजामा में थी. उन्होंने लिखा, 'मुझे सरप्राइज बहुत पसंद हैं, पिछले हफ्ते, मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक समर नारायण और फहाद ने मुझे गोद भराई के रूप में सबसे प्यारा आश्चर्य दिया, उन्होंने मुझे बिना भनक लगे बिना ही प्लान बना लिया. और उसे क्रियान्वित करने में कामयाब रहे. मुझे कुछ भी नहीं पता था, मैं तो पजामा पहनकर आई थी.

स्वरा ने लिखा स्पेशल नोट
आप लोगों को थैंक्यू, समर और लक्षिता को इतनी सोच-समझकर इस बेहतरीन प्लान के बारे में सोचने और उसे पूरा करने के लिए. दिल बहुत भरा हुआ है! मेरा होने वाला बच्चा बहुत लकी है कि वह इतने प्यारे और अच्छे लोगों से घिरे होने के लिए. आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद'.स्वरा ने पिछले साल समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी रचाई थी. फिलहाल स्वरा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया जो कि काफी अट्रैक्टिव है. वे आए दिन अपनी प्रेग्नेंसी से रिलेटेड कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details