दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Bhaskar danced after Court Marriage : SP नेता से शादी कर मैरिज कोर्ट के बाहर ढोल पर जमकर नाचीं थी स्वरा भास्कर, देखें वीडियो - Swara Bhaskar Dance after Court Marriage

Swara Bhaskar Dance : कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में शानदार अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी रचा ली है. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शादी करने के बाद पति संग मैरिज कोर्ट के बाहर खुलकर नाचती दिख रही हैं.

Swara Bhaskar Dance
स्वरा भास्कर

By

Published : Feb 17, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 9:49 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने अपने बॉयफ्रेंड और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी रचा ली है. स्वरा ने यह शादी बीते महीने जनवरी में रचाई थी और बीते दिन गुरुवार (16 फरवरी) को शादी की झलक दिखा फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था. इस बीच स्वरा और फहाद की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. अब स्वरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वरा पति फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज के बाहर आते हुए ढोल पर जमकर डांस करती दिख रही हैं. बता दें, स्वरा अब फहाद से मार्च में पूरे रीति-रिवाज से शादी रचाएंगी.

स्वरा और फहाद के इस डांस वीडियो में देखा जा रहा है कि स्वरा लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं, गले में जयमाला, मांग टीका, हाथों में मेहंदी और कलाई में कंगन, सबसे बड़ी बात चेहरे पर जिंदगी की नई शुरुआत की मिलियन डॉलर मुस्कान लिए ढोल पर पति फहाद का हाथ पकड़कर खूब डांस कर रही हैं. वहीं, फहाद ने सफेद कुर्ता-पायजामा पर लाल रंग की फैंसी जैकेट पहने हुए है.

बता दें, इस वीडियो को सपा नेता अबू आजमी के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति अबु फरहान आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर नए जोड़े को शादी की बधाई दी है.

गौरतलब है कि स्वरा और फहाद की मुलाकात साल 2019 में एक प्रदर्शन के दौरान हुई थी. बता दें, स्वरा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं और लगातार देश के अहम मुद्दों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर खुलकर अपने विचार रख सुर्खियों में बनी रहती हैं.

स्वरा ने पति फहाद संग अपनी लव जर्नी का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस ने एक-एक बात का खुलासा किया है कि वह कब फहाद से मिली और कैसे वे दोनों करीब आए.

ये भी पढे़ं :Swara Fahad Love Story : इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद, जानें कब-कहां-कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी

Last Updated : Feb 17, 2023, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details