दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Swara Fahad Love Story : इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद, जानें कब-कहां-कैसे शुरु हुई इनकी लव-स्टोरी - स्वरा भास्कर और फहाद अहमद लवस्टोरी

Swara Fahad Love Story : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने गुपचुप शादी रचाकर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है, लेकिन क्या उनके फैंस नहीं जानना चाहेंगे कि स्वरा की जिंदगी में कब प्यार की एंट्री हुई और कब और कहां उन्होंने अपना घर बसा लिया. यहां पढे़ं स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की पूरी लव स्टोरी.

Swara Fahad Love Story
स्वरा-फहाद

By

Published : Feb 16, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 9:33 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड गलियारे से एक बाद एक गुडन्यूज आ रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शाही अंदाज में शादी कर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया था. सिड-कियारा के फैंस को इंतजार था कि वे कब शादी करेंगे. कपल ना देर करते हुए फैंस के इंतजार को खत्म कर दिया. अब एक बार फिर सिनेप्रेमियों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि इस बार बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने गुपचुप शादी रचा कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. ऐसे में हम बात करेंगे आखिर स्वरा और फहाद में यह सब कब से चल रहा था. आइए जानते हैं कब-कहां और कैसे शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी.

प्रोटेस्ट में मिले स्वरा-फहाद

स्वरा ने दिया फैंस को सरप्राइज

बता दें, गुरुवार (16 फरवरी) को स्वरा ने पति फहाद के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी पहली मुलाकात से लेकर शादी के बंधन में बंधने तक का सफर दिखाया जा रहा है.

स्वरा ने दिखाई शादी की मेहंदी

कब और कहां हुई थी स्वरा-फहाद की मुलाकात?

यह बात है साल 2019 की जब स्वरा भास्कर एक रैली को क्रांतिकारी अंदाज में संबोधित कर रही थीं, जिसमें वह यह कहती दिख रही थीं कि विरोध हमारा अधिकार है. वहीं, साल 2020 में स्वरा फिर एक रैली में नजर आती है, जिसमें फहाद पीली स्वेटशर्ट पहने स्वरा को प्यार से निहारते दिख रहे हैं.

स्वरा-फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत

स्वरा-फहाद की पहली सेल्फी

स्वरा के राजनीति और लवलाइफ से जुड़े इस वीडियो को खंगालने के बाद पता चला है कि यह तस्वीर स्वरा और फहाद की पहली सेल्फी थी, जो एक जुलूस के दौरान ली गई थी. इसके बाद स्वरा और फहाद की एक तस्वीर नजर आती है, जिसके साथ लिखा है, एक खूबसूरत नजर की टकटकी जो अपरिचित हो गई.

स्वरा-फहाद की पहली सेल्फी

जब फहाद ने बुलाया था स्वरा को घर

यह बात मार्च 2020 की है, जब फहाद ने व्हाट्सएप पर स्वरा को अपनी बहन की शादी में इन्वाइट करते हुए लिखा था, 'बहन की शादी है 8 अप्रैल को तुम्हें आना पड़ेगा, इस पर स्वरा ने जवाब दिया, यार मजबूर हूं, शूट से नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करो दोस्त, कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.

नविवाहित जोड़े की खूबसूरत तस्वीरें
फहाद ने स्वरा को बहन की शादी में बुलाया था.

इस जानवर की वजह से करीब आए थे स्वरा-फहाद

स्वरा ने बताया कि एक बिल्ली की वजह से वह एक-दूजे के करीब आए थे और फिर दोनों के बीच अच्छी-अच्छी चीजें होने लगीं. इसके बाद वीडियो में स्वरा और फहाद की कुछ क्लोजअप और कूल सेल्फी आती हैं, जिसमें कपल के बीच का प्यार साफ झलक रहा है.

स्वरा-फहाद इस बिल्ली की वजह से करीब आए थे

गुपचुप कब रचाई शादी ?

इसके बाद स्वरा ने बताया कि करीब आने के बाद हम दोनों ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं थे और फिर हमनें 6 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज के पैपर जमा किए और शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में कोर्ट में स्वरा के माता-पिता और फहाद के फैमिली और खास लोग मौजूद थे. स्वरा-फहाद को शादी की ढेरों बधाई.

शादी के बाद विदा होने के दौरान रोतीं स्वरा भास्कर
स्वरा-फहाद शादी के बाद दिखे इतने खुश

ये भी पढे़ं : Swara Bhaskar Wedding : स्वरा भास्कर ने इस नेता से की कोर्ट मैरिज, प्रदर्शन के दौरान हुआ था प्यार

Last Updated : Feb 16, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details