मुंबई : गांधी जयंती से एक दिन पहले देशभर में 9 लाख से ज्यादा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के भी सितारे जमीन पर उतरकर देश को स्वच्छ करते दिखें. इस स्वच्छता के इस अभियान में बॉलीवुड के अक्षय कुमार से लेकर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत तक, ने हिस्सा लिया.
'मन की बात' के 105वें एपिसोड में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सभी नागरिकों से 'स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान" करने की अपील की और कहा कि यह महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके लिए 'स्वच्छांजलि' होगी. इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने में सोशल मीडिया पर 1 अक्टूबर को गांधी जयंती की पहले चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के एक भाग के रूप में समुद्र तट की सफाई करते हुए अपनी एक तस्वीर अपलोड की.
यह मन की एक अवस्था- अक्षय कुमार
तस्वीर को साझा करते हुए खिलाड़ी कुमार ने लिखा है, 'स्वच्छता केवल फिजिकल स्पेसेस के बारे में नहीं है, यह मन की एक अवस्था है. देश से बाहर होना मुझे स्वच्छता अभियान को श्रद्धांजलि देने से नहीं रोक सकता. इसलिए मैं कहूंगा कि आप जहां भी हों, अपने स्थान और दिमाग को क्लटर फ्री रखने में अपना योगदान दें.'