दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन की नानी के निधन से घर में मातम, एक्टर की पूर्व पत्नी ने पूल किनारे किया इन्जॉय, वीडियो - सुजैन खान वीडियो

ऋतिक रोशन की नानी का निधन हो गया है...इधर एक्टर की पूर्व पत्नी सुजैन विदेश में बॉयफ्रेंड संग समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. सुजैन ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

By

Published : Jun 17, 2022, 3:14 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. शुक्रवार (17 जून) को एक्टर की नानी ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऋतिक की नानी लंबे समय से बीमार थीं. ऋतिक की मां पिंकी रोशन ही एक्टर की नानी का ख्याल घर पर अच्छे से रख रही थीं. इधर, सुजैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वह पूल किनार चिल करती दिख रही हैं. सुजैन एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं.

बता दें, इधर, ऋतिक रोशन की नानी ने दुनिया छोड़ दी...वहीं सुजैन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग केलिफॉर्निया समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. वहां, सुजैन ने पूल किनारे बैठे एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग की ब्रालेट पहनी हुई है.

बता दें, सुजैन ने यह वीडियो 13 घंटे पहले शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर सुजैन ने लिखा है, Me Time........Calif Hearted..Summer 2022. सुजैन यहां बॉयफ्रेंड संग खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. बता दें, बीते दिनों से सुजैन और अर्सलान कई बार एक साथ स्पॉट हो चुके हैं.

हाल ही में करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए शानदार पार्टी रखी थी. इस पार्टी में ऋतिक रोशन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रें सबा आजाद और सुजैन बॉयफ्रेंड अर्सलान संग पहुचे थीं. इस मौके पर सभी को एक फ्रेम में देखा गया था.

इससे पहले इन दोनों कपल को गोवा में एक पार्टी में साथ देखा गया था. ऋतिक रोशन और सुजैन ने साल 2000 में शादी रचाई थी और 14 साल अलग हो गए. कपल पिछले आठ साल से अलग-अलग रह रहा है.

ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन की नानी का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details