हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. शुक्रवार (17 जून) को एक्टर की नानी ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. ऋतिक की नानी लंबे समय से बीमार थीं. ऋतिक की मां पिंकी रोशन ही एक्टर की नानी का ख्याल घर पर अच्छे से रख रही थीं. इधर, सुजैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वह पूल किनार चिल करती दिख रही हैं. सुजैन एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं.
बता दें, इधर, ऋतिक रोशन की नानी ने दुनिया छोड़ दी...वहीं सुजैन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग केलिफॉर्निया समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. वहां, सुजैन ने पूल किनारे बैठे एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग की ब्रालेट पहनी हुई है.
बता दें, सुजैन ने यह वीडियो 13 घंटे पहले शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर सुजैन ने लिखा है, Me Time........Calif Hearted..Summer 2022. सुजैन यहां बॉयफ्रेंड संग खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. बता दें, बीते दिनों से सुजैन और अर्सलान कई बार एक साथ स्पॉट हो चुके हैं.