मुंबई: सुष्मिता सेन की ओटीटी फिल्म 'ताली' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हुई. दर्शकों ने जितनी फिल्म की तारीफ की, उतना ही सुष्मिता सेन के किरदार को सराहा. फिल्म में एक्ट्रेस ने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाई है. अब, ताली के लिए सुष्मिता सेन को 'टैलेंट ट्रैक ओटीटी स्टार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
सुष्मिता सेन ने 2 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'जन्मदिन के महीने की क्या शानदार शुरुआत है. ताली को पुरस्कार की सराहना करने के लिए टैलेंटट्रैक को धन्यवाद. टीम ताली को बधाई. उसे एक के बाद एक दो पुरस्कार मिले. ब्लेस. मेरी ओर से यह सम्मान प्राप्त करने के लिए वायाकॉम 18 से बेहतर कोई नहीं हो सकता था. सबसे अच्छी टीमों में से एक जिसके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला. ताली के लिए धन्यवाद. आई लव यू दोस्तों खुशी, आभार, दुग्गादुग्गा.'