मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की दमदार और खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फैंस और एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. जी हां! जबरदस्त एक्शन से भरा 'आर्या 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस एकदम शेरनी की तरह दहाड़ती और जबरदस्त एक्शन से भरी नजर आ रही हैं. शेरनी सुष्मिता सेन की दहाड़ इंटरनेट पर तेजी से गुंज रही है. सुष्मिता सेन एक मजबूत मां की तरह पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं, जो कि अपने और बच्चों के दुश्मनों को शानदार अंदाज में सबक सिखाती नजर आ रही हैं.
Aarya 3 Trailer Out : सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या-3' का ट्रेलर आउट, दहाड़कर बोली शेरनी- अब पंजा मारने का समय आ गया... - web series aarya 3 Trailer out
Aarya 3 Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 'आर्या 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस एकदम शेरनी की तरह दहाड़ती और जबरदस्त एक्शन से भरी लुक में दिखाई दे रही हैं. यहां देखिए.
Published : Oct 12, 2023, 6:03 PM IST
|Updated : Oct 12, 2023, 6:19 PM IST
बता दें कि 1 मिनट और 58 सेकंड की ट्रेलर में सुष्मिता का जो लुक सामने आया है, वह शर्तिया इससे पहले दर्शकों ने नहीं देखा होगा. ऐसे में शेरनी ताकत के साथ पर्दे पर वापसी कर रही है और वह कहती नजर आ रही है कि अब पंजा मारने का समय आ गया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. सीरीज की ट्रेलर में सुष्मिता सेन का लुक एकदम दहाड़ती शेरनी का लग रहा है. शानदार एक्टर्स और दमदार स्टोरी के साथ शेरनी पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाती नजर आएगी. अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या 3' की 3 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
'आर्या-3' से एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की स्क्रीन पर वापसी और उनका डिजिटल डेब्यू भी है. सुष्मिता ने जून 2020 में 'आर्या' के पहले भाग के साथ शानदार वापसी की और देखते ही देखते छा गईं. आर्या में दिलबर-दिलबर दर्ल एक सख्त महिला की रोल में नजर आई थीं, जो अपने परिवार को क्राइम के पंजे से छुड़ाने के लिए लड़ती है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करे तो सुष्मिता सेन हाल ही में वेब सीरीज 'ताली' में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के रूप में नजर आई थीं. शानदार रोल के लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हुई. वहीं, आर्या-3 का ट्रेलर आउट होते ही सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे दरेशक और भी एक्साइटेड हो गए हैं.