दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या 3', ये है रिलीज डेट - सुष्मिता सेन

Aarya-3 On OTT : सुष्मिता सेन स्टारर मोस्ट अवेडेट क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'आर्या-3 अंतिम वार' ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है. सीरीज जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. यहां जानें कब रिलीज होगी सीरीज.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 3:43 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'आर्या 3' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को तैयार है. सीरीज में एक्ट्रेस का एक्शन से भरा लुक देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं, जिसमें वह एकदम शेरनी की तरह दहाड़ती और जबरदस्त एक्शन से भरी लुक में दिखाई दे रही हैं. पिछले साल रिलीज ट्रेलर में एक्ट्रेस की शानदार झलक को देखकर अब फैंस से भी इंतजार नहीं हो रहा है. ऐसे में दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि सीरीज ओटीटी पर रिलीज को तैयार है और इसकी डेट भी आ गई है.

इस दिन रिलीज हो रही 'आर्या-3'
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'आखिरी सांस लेने से पहले, एक आखिरी बार उसके पंजे जरूर निकलेंगे'. इसके साथ ही हैशटैग के साथ लिखा हॉटस्टार स्पेशल आर्या सीजन 3 अंतिम वार इसी साल 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. हॉटस्टार पर आर्या-3. इस बार आर्या अपने बिजनेस और फैमिली दोनों के लिए दुश्मनों से खुंखार अंदाज में लड़ती नजर आएगी.

आर्या-3 को-स्टार्स
'आर्या वेब सीरीज के हर सीजन के निर्माता और सह-निर्देशक राम माधवानी हैं. वहीं, सीरीज अमिता माधवनी और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित 'आर्या सीजन 3' में सुष्मिता सेन के साथ इला अरुण, सिकंदर खेर, विकास कुमार, इंद्रनील सेनगुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी के साथ ही माया सराओ जैसे अन्य एक्टर्स की भी टोली है. सीरीज में श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी, आरुषि बजाज, भूपेन्द्र जाड़ावत और विश्वजीत प्रधान, प्रत्यक्ष पंवार भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:Aarya 3 Trailer Out : सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या-3' का ट्रेलर आउट, दहाड़कर बोली शेरनी- अब पंजा मारने का समय आ गया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details