Sushmita Sen Taali: 'मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं', सुष्मिता सेन ने शेयर किया 'ताली' का दिलचस्प वीडियो - ताली का नया प्रोमो वीडियो
सुष्मिता सेन की आने वाली सीरीज 'ताली' का नया प्रोमो आउट हो गया है. इस सीरीज में वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं 'ताली' के नये प्रोमो पर...
ताली का पोस्टर
By
Published : Jun 30, 2023, 10:42 PM IST
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 'ताली' में ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मेकर्स ने शुक्रवार को सीरीज का मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें सुष्मिता को नए अवतार में दिखाया गया है.
प्राइड मंथ के आखिरी दिन सुष्मिता सेन स्टारर आगामी सीरीज 'ताली' के मेकर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. जिओ सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं. ताली में सुष्मिता सेन को उल्लेखनीय श्रीगौरी सावंत के रूप में दिखाया गया है.' सुष्मिता सेन ने भी अपनी आगामी सीरीज 'ताली' के नये प्रोमो का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में गौरी उर्फ सुष्मिता सेन के माथे की दिलचस्प झलक दिखाई गई, जिसमें एक ट्रांस व्यक्ति के रूप में उनके चरित्र में गर्व और बहादुरी दिखाई गई है. मोशन पोस्टर के साथ बैकग्राउंड में सुष्मिता को यह कहते हुए सुना गया, 'मैं ताली बजाती नहीं बजवाती हूं.'
'ताली' ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की बायोपिक है, जिसमें सुष्मिता मुख्य भूमिका निभा रही हैं. हालांकि, सीरीज की आधिकारिक स्ट्रीमिंग डेट का अभी भी इंतजार है. अर्जुन सिंह बारन और कार्तिक डी. निशानदार की बनाई गई इस बायोपिक का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है और इसका निर्माण अर्जुन सिंह बारन, कार्तिक डी निशानदार और अफीफा नाडियाडवाल ने किया है. इस प्रोजेक्ट के अलावा सुष्मिता डिज्नी+हॉटस्टार के 'आर्या सीजन 3' में भी नजर आएंगी.