हैदराबादः90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार सुष्मिता सेन निस्संदेह सबसे प्रेरणादायक हस्तियों में से एक हैं, जिनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. मिस यूनिवर्स को बॉलीवुड में करियर बनाए 28 साल हो चुके हैं, पुरुष हों या महिलाएं समाज का हर वर्ग उन्हें बेहद पसंद करता है. महिलाएं उनकी रूढ़ियों को तोड़ने की क्षमता के लिए उनकी प्रशंसा करती हैं. हालांकि अभी तक कोई जीवनसाथी नहीं मिला है.
सुष्मिता ने अपने सिंगल होने पर खुलकर बात की है. ट्विंकल खन्ना के साथ एक इंटरव्यू में 'आर्या' एक्ट्रेस ने बताया कि अपने पहले बच्चे रेनी को गोद लेने के बाद उनके पास अपने लिए कुछ नियम थे और वह कभी नहीं चाहती थीं कि कोई भी आए और जिम्मेदारियों को शेयर करे. गौरतलब है कि 23 दिसंबर, 2021 को मॉडल रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता ने ब्रेकअप कर लिया था. शादी के बारे में पूछे जाने पर सुष्मिता ने कहा, 'सौभाग्य से मैं अपने जीवन में कुछ बहुत ही दिलचस्प पुरुषों से मिली.'
उन्होंने बताया कि कभी शादी नहीं करने का एकमात्र कारण यह था कि वे निराश थे. हालांकि, इसका मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं था. मेरे बच्चे बहुत दयालु हैं. मेरे दोनों बच्चों ने मेरे जीवन में लोगों को खुली बाहों से स्वीकार किया है, कभी भेदभाव नहीं किया. उन्होंने सभी को समान रूप से प्यार और सम्मान दिया है. यह सबसे खूबसूरत चीज है.' एक्ट्रेस ने बताया कि 'मैं तीन बार शादी करने के करीब आई और तीन बार भगवान ने मुझे बचा लिया.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको यह नहीं बता सकती कि उनके संबंधित जीवन के साथ क्या आपदाएं आईं. भगवान ने मेरी रक्षा की, इसलिए भी कि भगवान इन दो बच्चों की रक्षा कर रहे हैं, वह मुझे एक गंदा मामला नहीं होने दे सकते.'
वहीं, बात वर्कफ्रंट की करें तो सुष्मिता को पिछली बार डिज़्नी + हॉटस्टार सीरीज 'आर्या' के दूसरे सीजन में देखा गया था. उन्होंने सीजन को लेकर कहा, 'उन कहानियों का हिस्सा बनने का है जो अगली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी, मुझे पता है कि मैं बच्चों के लिए एक लड़ाई लड़ सकती हूं और उनके जीवन में कभी कोई अंत न हो. मुझे उम्मीद है कि भारतीय सिनेमा में ऐसी और भी अव्यवस्थाओं को तोड़ने वाली कहानियों का हिस्सा बनूंगी जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी.'
यह भी पढ़ें- बिकिनी में 'बोट गर्ल' बनीं शिबानी दांडेकर का बोल्ड पोज, देखकर आएंगे पसीने