हैदराबाद: Happy Birthday Sushmita Sen: मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज (19 नवंबर) अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर सुष्मिता को उनके फैंस, रिश्तेदार, दोस्त और सेलेब्स जमकर बधाई दे रहे हैं. एक हफ्ते पहले ही सुष्मिता सेन अपने बर्थडे पर विदेश निकल गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया नहीं था कि वह कहां हैं. अब अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसपर सबका ध्यान जा रहा है.
सुष्मिता सेन की जिंदगी में फाइनली ये हो गया
इस बाबत एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Sushmita Sen Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने गोगल्स लगाया हुआ है. इस पोस्ट के साथ सुष्मिता ने बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा है.
सेन ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, 'आखिरकार 47 की हो गई, एक ऐसा नंबर जो लगातार 13 सालों से मेरा पीछा करता आया है, बहुत जल्द एक बेहरतीन साल आने वाला है, मुझे इसके बारे में काफी समय से पता था और आखिरकार इसके आगमन का एलान करते हुए मैं बहुत ज्यादा खुश हैं, आप सभी से प्यार करती हूं'.