दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sushmita Sen : 'आर्या 3' में अपनी भूमिका को लेकर सुष्मिता सेन ने की खुलकर बात, बोली- प्रेरित रही हूं... - आर्या सीजन 3

Sushmita Sen Role In Aarya-3 : क्राइम थ्रिलर 'आर्या' के पिछले सीजन में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सीरीज के तीसरे सीजन में अपनी भूमिका से एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं. सुष्मिता सेन ने 'आर्या 3' में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 23, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई:क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'आर्या' के पिछले सीजन में दर्शकों का दिल जीतने के बाद बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सीरीज के तीसरे सीजन के साथ फिर से छाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस आर्या में अपनी मुख्य भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. सुष्मिता ने सीरीज में आर्या सरीन का किरदार निभाया है. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि आर्या की ताकत सीजन तीन में और भी मजबूत की गई है. एक्ट्रेस सीरीज में एकदम शेरनी की तरह दहाड़ती और जबरदस्त एक्शन से भरी नजर आ रही हैं.

बता दें कि सीरीज में अपने रोल के बारे में बात करते हुए पूर्व 'मिस यूनिवर्स' सुष्मिता ने कहा कि 'मैं 'आर्या' से प्रेरित रही हूं, जिस तरह से हम शूट करते हैं, उन दोनों की सच्चाई घुल-मिल जाती है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सुष्मिता के मौजूद होने और आर्या के सुष्मिता से प्रभावित होने की भी सच्चाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा 'आर्या' की ताकत का पता उस पल से चलता है जब मैंने यह स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं इसे अपने साथ ले गई और फिर मुझे लगा कि सीजन तीन में यह और भी मजबूत हो गई है.

आगे बता दें कि राम माधवानी द्वारा निर्मित-सह निर्देशित और अमिता माधवनी, राम माधवानी, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित 'आर्या 3' जल्द ही 3 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने को तैयार है. सुष्मिता सेन को पिछली बार वेब सीरीज 'ताली' में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और दर्शकों से काफी तारीफ मिली.

यह भी पढ़ें:Aarya 3 Trailer Out : सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या-3' का ट्रेलर आउट, दहाड़कर बोली शेरनी- अब पंजा मारने का समय आ गया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details