मुंबई:देश की पहली मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कारों की शौकीन हैं. वह अक्सर कार खरीदती रहती हैं. लिहाजा उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. उनके कलेक्शन में एक और नई ब्लैक लग्जरी कार शामिल हो गई है. नई कार की मॉडल ऐसी है कि आपकी नजर उसपर थम जाएगी. दरअसल सुष्मिता सेन महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं, लिहाजा उनके पास महंगी और शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. उनकी इस कलेक्शन में एक और गाड़ी सामिल हो गई है. दरअसल उन्होंने खुद को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाड़ी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक कलर की गाड़ी के साथ खड़ी हैं. उन्होंने दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'ब्यूटी एंड दी बीस्ट'. बता दें कि ब्लैक कलर की गाड़ी संग पोज देने के लिए मिस यूनिवर्स ने भी ब्लैक आउटफिट को चुना. स्मार्ट लुक को उन्होंने ब्लैक चश्मे और स्ट्रेट हेयर के साथ पूरा किया, जिसमें वह गजब की हसीन लग रही हैं. सुष्मिता सेन की नई कार Mercedes AMG GLE 53 Coupe मॉडल है. मार्केट में इस कार कीमत लगभग दो करोड़ से ज्यादा है.