दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sushmita Sen Luxury Car : सुष्मिता सेन ने खुद को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार, पहली नजर में भा जाएगी ब्लैक ब्यूटी मॉडल - sushmita sen buy new mercedes

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लग्जरी कारों की शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कार की कलेक्शन हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने करोड़ों की लग्जरी कार खरीदी है और वह खुद को गिफ्ट की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 5:35 PM IST

मुंबई:देश की पहली मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कारों की शौकीन हैं. वह अक्सर कार खरीदती रहती हैं. लिहाजा उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. उनके कलेक्शन में एक और नई ब्लैक लग्जरी कार शामिल हो गई है. नई कार की मॉडल ऐसी है कि आपकी नजर उसपर थम जाएगी. दरअसल सुष्मिता सेन महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं, लिहाजा उनके पास महंगी और शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. उनकी इस कलेक्शन में एक और गाड़ी सामिल हो गई है. दरअसल उन्होंने खुद को लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाड़ी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक कलर की गाड़ी के साथ खड़ी हैं. उन्होंने दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'ब्यूटी एंड दी बीस्ट'. बता दें कि ब्लैक कलर की गाड़ी संग पोज देने के लिए मिस यूनिवर्स ने भी ब्लैक आउटफिट को चुना. स्मार्ट लुक को उन्होंने ब्लैक चश्मे और स्ट्रेट हेयर के साथ पूरा किया, जिसमें वह गजब की हसीन लग रही हैं. सुष्मिता सेन की नई कार Mercedes AMG GLE 53 Coupe मॉडल है. मार्केट में इस कार कीमत लगभग दो करोड़ से ज्यादा है.

आगे बता दें कि सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर गाड़ी का एक वीडियो भी शेयर किया है, कैप्शन में उन्होंने लिखा 'और जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है, वो खुद को यह शक्तिशाली और सुंदर गिफ्ट देती है.' वीडियो में सुष्मिता फैंस को चमचमाती लग्जरी कार की झलक दिखाती नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार सुष्मिता सेन महंगी और खूबसूरत कार मॉडल की शौकीन हैं, लिहाजा उनके पास कार के शानदार कलेक्शन हैं. इसमें ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730 एलईडी, बीएमडब्ल्यू एक्स6 के साथ ही लेक्सस एलएक्स 470 मॉडल भी है.

यह भी पढ़ें:Madhuri Dixit Doppelganger Video: माधुरी नहीं ये हैं मधु, 'धक-धक गर्ल' की हमशक्ल के 5 में से एक वीडियो देख बोल पड़ेंगे OMG!

ABOUT THE AUTHOR

...view details