मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ मार्केटिंग करतीं दिखीं. एक्ट्रेस की गाड़ी से एक पानी का खाली बोतल नीचे गिर गया. इसी बीच सुष्मिता और बॉयफ्रेंड रोहन शॉल का वीडियो पपाराजी के सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड हो गया. वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया यूजर दोनों के जमकर मजे लेने लगे. यूजर्स लगातार कमेंट कर दोनों को टैग कर कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं.
रोहमन शॉल के साथ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनकी बेटी अलिसा भी साथ दिख रही हैं. तीनों कार में साथ में सवार होते हैं, इसी बीच पपाराजी सुष्मिता से उनके बारे में पूछते हैं. सवाल के जबाव में एक्ट्रेस ने रियेक्ट किया कि वे एकदम ठीक हैं. इसी दौरान गाड़ी का दरवाजा बंद होने से पहले कार से एक खाली बोतल नीचे गिरता दिखता रहा है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स सुष्मिता सेन को कचरा फेंकने के लिए लगातार लताड़ लगा रहे हैं.