दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी', नई वेब-सीरीज में किन्नर बनीं सुष्मिता सेन, देखें फर्स्ट लुक - shree gauri sawant first look

सुष्मिता सेन का नई वेब-सीरीज से उनका धांसू फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस सीरीज में सुष्मिता एक किन्रर का रोल प्ले कर रही हैं.

किन्नर बनीं सुष्मिता सेन
किन्नर बनीं सुष्मिता सेन

By

Published : Oct 6, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:49 AM IST

हैदराबाद : पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक बार फिर ओटीटी पर धमाल करने आ रही हैं. एक्ट्रेस आर्या के बाद अपनी नई वेब सीरीज में नजर आएंगी. इस सीरिज में सुष्मिता सेन समाजसेवी किन्नर गौरी सावंत का किरदार करने जा रही हैं. इस सीरिज से सुष्मिता सेन का धांसू फर्स्ट लुक सामने आ गया है. गौरी सावंत, सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक और निदेशक हैं, जो सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देती है और ट्रांसजेंडरों को सलाह देती हैं.

सुष्मिता सेन का फर्स्ट लुक

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सीरीज से किन्रर का अपना फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, ताली-बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी, फर्स्ट लुक श्री गौरी सावंत, मुझे कुछ भी गर्व महसूस नहीं कराता और बहुत ही आभारी हूं कि इस खूबसूरत पर्सन का किरदार मुझे मिला है, इनकी कहानी को दुनिया में लाने के लिए, हर किसी को पूरे अधिकारों और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है'. दुग्गा-दुग्गा.

सुष्मिता ने फैंस को किया एक्साइटेड

इससे पहले सुष्मिता सेन अपनी ब्रैंड न्यू वेब सीरीज का एलान किया था और फैंस को सोशल मीडिया पर क्रेजी कर दिया था. इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'आप सदाबहार हो'.

दूसरे यूजर ने लिखा था, 'लव यू क्वीन', अन्य यूजर ने लिखा था, 'आप बहुत एलीगेंट हो और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हो'. फायर और हार्ट इमोजी के साथ फैंस सुष्मिता सेन की पोस्ट पर प्यार लुटाया था. बता दें, सुष्मिता सेन ने वेब-सीरीज 'आर्या' से ओटीटी प्लेटफॉर्म कदम रखा था.

पर्सनल लाइफ से चर्चा में हैं एक्ट्रेस

सुष्मिता सेन बीते कई दिनों से अपने निजी रिश्तों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी संग सुष्मिता की रोमांटिक तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया था.

ये भी पढ़ें : नवरात्रि की पूजा में कैटरीना कैफ को निहारते दिखे रणबीर कपूर, यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details