मुंबई:एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के जीवन में 21 मई का दिन बहुत खास है क्योंकि 29 साल पहले इसी तारीख को उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. इसी के चलते रविवार की सुबह, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की. जिस पर कैप्शन लिखा, 'यह तस्वीर बिल्कुल 29 साल पुरानी है, जिसे फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता ने ली थी. इस तस्वीर में उन्होंने एक 18 साल की लड़की को खूबसूरती से कैद किया है.
उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम्हें एहसास है कि तुम पहली मिस यूनिवर्स हो जिसे मैंने शूट किया है. 'मेरी मातृभूमि के लिए प्रतिनिधित्व करना और जीतना मेरे लिये सम्मान की बात है. वह पल याद करने पर मुझे आज भी खुशी के आंसु आ जाते हैं. 29 साल बाद मैं इस दिन को बड़े गर्व के साथ मनाती और याद करती हूं'. ब्यूटी क्वीन सुष्मिता ने दुनिया भर के 77 देशों के प्रतियोगियों केल साथ यह प्रतिस्पर्धा की. और 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उसी वर्ष, ऐश्वर्या राय बच्चन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था.