दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sushmita Sen : मिस यूनिवर्स की जीत के 29 साल पूरे होने पर सुष्मिता सेन ने बेटियों संग काटा केक, तस्वीरें - सुष्मिता सेन

Sushmita Sen : साल 1994 में सुष्मिता सेन पहली भारतीय सुंदरी बनी थी, जिन्होंने भारत की झोली में पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब डाला था. अब इस बात को 29 साल हो चुके हैं, जिसका एक्ट्रेस ने जश्न मनाया है.

Sushmita Sen
खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन

By

Published : May 22, 2023, 10:13 AM IST

Updated : May 22, 2023, 10:41 AM IST

मुंबई : खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने आज से 29 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीत भारत का डंका पूरी दुनिया में पीटा था. गौरतलब है कि सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स हैं. बीती 21 मई को इस खिताब को जीते हुए एक्ट्रेस को 29 साल पूरे हो गए और इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. वहीं, 21 मई की रात को एक्ट्रेस ने अपनी इस जीत का जश्न अपनी बेटियों संग मनाया और केक भी काटा. सुष्मिता ने अपने जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का आभार जताया है.

सुष्मिता सेन का पोस्ट

सुष्मिता ने अपनी बेटियों और केक संग तस्वीरें शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, भगवान आपका शुक्रिया, अलिशा और रेनी सेन आपके लिए यूनिवर्स की 'साजिश', आप दोनों के साथ मेरी तरफ से जीवन की यह यात्रा … परम उत्सव है !!! आपको ढेर सारा प्यार'.

सुष्मिता सेन ने याद किया 29 साल पुराना सफर

इससे पहले सुष्मिता सेन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था,. ' 29 साल पुरानी तस्वीर, जिसे शानदार फोटोग्राफर दासगुप्ता ने क्लिक किया था, इस तस्वीर में 18 सास की लड़की कैद है, इस तस्वीर को क्लिक कर दासगुप्ता ने कहा था तुम्हे पता भी है कि तुम पहली मिस यूनिवर्स हो जो मेरे कैमरे में कैद हुई हो, मैं गर्व से कहता है कि तुम मेरे भारत की पहली मिस यूनिवर्स हो'.

वहीं, सुष्मिता सेन की इस तस्वीर पर उनके फैंस ने एक बार उन्हें मिस यूनिवर्स होने की बधाई दी. साथ ही उनकी इस 29 साल पुरानी तस्वीर पर खूब प्यार बरसाया. बता दें, सुष्मिता सेन अपनी पहली वेब-सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. वहीं, फिल्म 'ताली' में वह एक किन्नर के किरदार में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Sushmita Sen: सुष्मिता सेन का थ्रोबैक मोमेंट, जानें क्यों शेयर की 29 साल पुरानी तस्वीर

Last Updated : May 22, 2023, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details