दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sushmita Sen : इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी सुष्मिता सेन की 'आर्या-3', एक्ट्रेस ने अनाउंस की डेट - मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज

सुष्मिता सेन की 'आर्या-3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है, जहां एक्ट्रेस ने आर्या-3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यहां जानिए कब रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Oct 6, 2023, 9:13 PM IST

मुंबई:एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट आ गई है. जी हां! एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने शुक्रवार को अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या सीजन 3' की आधिकारिक स्ट्रीमिंग तारीख की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर सुष्मिता ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर कर बेसब्री से वेब सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शकों को राहत दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स और लाइक्स के साथ बॉक्स को भर दिया.

बता दें कि एक वीडियो के साथ 'मैं हूं ना' एक्ट्रेस ने लिखा 'आर्या' का तीसरा सीजन स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीरीज 3 नवंबर से दर्शकों के लिए आ रही है. सुष्मिता द्वारा वीडियो जारी करने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट बॉक्स पर अपने एक्साइटमेंट की छाप छोड़ दी और उसे रेड हार्ट के साथ फायर इमोटिकॉन से भर दिया. एक यूजर ने लिखा वूउउहहह.... रोंगटे खड़े हो गए.... आर्या 3 के लिए इंतजार नहीं कर सकता. एक अन्य फैन ने लिखा आखिरकार इंतजार खत्म हुआ... सुपर एक्साइटेड हूं.

आगे बता दें कि 'आर्या' से सुष्मिता सेन की स्क्रीन पर वापसी और उनका डिजिटल डेब्यू भी है. सुष्मिता ने जून 2020 में 'आर्या' के साथ रोमांचक वापसी की थी. सीरीज में सेन एक सख्त महिला की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए लड़ती है. सुष्मिता हाल ही में सीरीज 'ताली' में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के रूप में नजर आई थीं. शानदार रोल के लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हुई.

यह भी पढ़ें:Sushmita Sen: 2.5 करोड़ व्यूज के साथ 'ताली' बनी इंडिया की बेस्ट ओरिजिनल सीरीज, सुष्मिता ने लिखा,'ताली की गूंज अब हर जगह'

ABOUT THE AUTHOR

...view details