हैदराबाद : मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और इंडियन प्रीमियर लीग के जनक ललित मोदी ने बीते समय पहले सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरों से हंगामा मचा दिया था. उस वक्त कथित कपल की शादी की चर्चा जोरों पर थी और ललित मोदी ने भी अपने पोस्ट में शादी की बात जाहिर की थी. अब ताजा अपडेट के अनुसार सुष्मिता सेन-ललित मोदी का ब्रेकअप हो गया है?
दरअसल, ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम का बायो बदल लिया है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि कपल का ब्रेकअप हो गया है. ताजा इंस्टा बायो में ललित मोदी ने इंडियन प्रोमियर लीग जोड़ा है, बल्कि सुष्मिता संग डेट के दौरान ललित मोदी का इंस्टा बायो कुछ इस तरह था.
'इंडियन प्रीमियर लीग, पार्टनर के साथ नई लाइफ की शुरुआत, माय लव सुष्मिता सेन.' अब ललित के बायो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल के बीच अलगाव आ गया है. वैसे बीते कई दिनों से कथित कपल की ओर कोई हरकत भी नहीं देखी गई है.