Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती के बयान पर भड़कीं सुशांत की बहन, एक्ट्रेस को सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- जो इंसान गुजर चुका है... - रिया को सुशांत की बहन का करारा जवाब
Sushant's Sister on Rhea's Statement: रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में सुशांत को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था. जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत के बाद बीते तीन सालों का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसके बाद सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर एक सीक्रेट पोस्ट शेयर कर उनके स्टेटमेंट का जवाब दिया है.
मुंबई:बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में मृत्यु हो गई थी, सुशांत के बॉडी उनके अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी. जिसके बाद कई लोगों से इसे लेकर पूछताछ की गई, इसके साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को भी सवालों के घेरे में लिया गया. हाल ही में फिर से रिया तब चर्चा में आई जब उन्होंने सुशांत की मौत को लेकर बयान दिया. जिसके बाद एक्टर की बहन ने एक सीक्रेट पोस्ट कर रिया को करारा जवाब दिया है.
सुशांत की बहन ने रिया को दिया जवाब जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया, एक्टर की मौत के बाद सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रिया ने सुशांत की मौत के बाद उनके साथ हुई ट्रोलिंग के बारे में बात की. जिसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट पोस्ट शेयर की जो कि रिया पर कटाक्ष करती दिख रही है.
यह लिखा सीक्रेट पोस्ट में हालांकि श्वेता सिंह कीर्ति ने किसी के नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट को पढ़कर लग रहा है कि उन्होंने रिया के बयान पर जवाब दिया है, उन्होंने सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'उस व्यक्ति को दोष देना जो गुजर चुका है... जो अब अपना बचाव नहीं कर सकता. मुझे आश्चर्य है कि आप अपनी अंतरात्मा को क्या उत्तर देंगे, मेरे भाई का दिल साफ था और वह लाखों लोगों के दिलों में धड़क रहा है. हमें सामने आकर कुछ भी कहने की जरूरत महसूस नहीं होती क्योंकि लोग सच्चाई महसूस कर सकते हैं.' श्वेता ने आगे कहा, 'भाई था, भाई है और हमेशा हमारा गौरव रहेगा! उसने हर दिल में जो प्यार जगाया है.. वो कभी नहीं मरेगा. हम उसके न्याय के लिए लगातार लड़ेंगे'.
रिया चक्रवर्ती का बयान हाल ही के एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मौत के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पता था. जब उनसे उनकी मृत्यु के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे कभी भी यह पता नहीं चल पाया कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि मैं उनके दिमाग में नहीं रहती. लेकिन मैं उसके मानसिक रूप से बीमार होने के बारे में सच्चाई जानती हूं, मुझे पता है कि वे किस दौर से गुजर रहा था.