मुंबई :दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता Sushant Singh Rajput भले ही इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन अपने चाहनेवालों के दिलों में वह पूरी तरह बस गए हैं, अब चाहे उसमें सुशांत के घरवाले हो या फिर उनके लाखों फैंस. दरअसल, 21 जनवरी को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर सुशांत की बहनों ने सुशांत की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख फैंस के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
भाई की याद में दोनों बहनों ने किए पोस्ट
सुशांत की दोनों बहने श्वेता और प्रियंका ने भाई की याद में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह सुशांत की ऐसी तस्वीरें दिखा रही हैं, जिसने देखने के बाद सुशांत के फैंस के आंसू निकल रहे हैं. श्वेता अपने शेयर्ड वीडियो में बता रही हैं कि सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. श्वेता ने बताया कि उन दोनों के बीच बस 1 साल का एज गेप था और पूरा परिवार उन्हें गुड़िया गुलशन कहकर बुलाता था. त्यौहार के मौके पर घर में जब भी कुछ खास बनता था दोनों भाई बहन मिलकर खाया करते थे. श्वेता ने यह भी बताया कि बचपन में हम दोनों साथ में मिलकर खूब खेला करते थे और एक्टिंग भी किया करते थे.
फैंस के निकले आंसू