मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत को आज यानि 14 जून 2023 को हमे छोड़े हुए पूरे तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी एक्टर की याद उनके फैंस के दिलों से जाती नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत बीते तीन साल से खबरों में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कभी भी मुहिम छिड़ जाती है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस आज भी चल रहा है, लेकिन अभी तक एक्टर की मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है. इधर, एक्टर की असमय हुई मौत से उनके वो 50 सपने धरे के धरे रह गए जिनको वो हर हाल में पूरा करना चाहते थे. चलिए जानते हैं आखिर क्या थे सुशांत के वो 50 सपने.
सुशांत के 50 अधूरे सपने
1000 पौधे लगाना
दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज में एक रात गुजारना
इसरो के वर्कशॉप के लिए 100 बच्चों को भेजना
कैलाश में मेडिटेशन करना
एक चैंपियन के साथ पोकर खेलना
बुक लिखना
सर्न (CERN) जाना
औरोरा बोरिल्स को पेंट करना
वियना के सेंट स्टिफन कैथेड्रेल जाना
विजिबल साउंड और वाइब्रेशन का प्रयोग करना
इंडियन डिफेंस फोर्सेज के लिए बच्चों को तैयार करना
स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना
सर्फ बोर्ड पर लहरों से खेलना
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करना
ब्राजील की डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म (Capoeira) सीखना
ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना
दूसरी नासा वर्कशॉप अटेंड करना
छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना