मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आज यानि 14 जून को तीसरी पुण्यतिथि है. 14 जून 2020 को एक्टर अपने मुंबई स्थित घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पुलिस जांच में शामिल होना पड़ा था. वहीं, एक्ट्रेस के भाई से पुलिस और ईडी ने पूछताछ की थी. इस केस में आज भी जांच जारी है, लेकिन अभी तक सुशांत की मौत की असल वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. सुशांत सिंह राजपूत आज भी अपने फैंस के लिए जिंदा है. वहीं सुशांत की बहन स्वेता सिंह ने भाई की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
भाई की याद में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर की बहन ने लिखा है, लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम, मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है, लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो ....तुम मेरी सांस की तरह मुझसे जुड़े हो, भाई के कुछ काम साझा कर रही हूं, आइए हम उसके बनकर रहें। #SushantIsAlive.
फैंस की आंखे हुईं नम