दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Surveen Chawla in cannes: 'हेट स्टोरी 2' फेम सुरवीन चावला रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा, - बॉलीवुड एक्टर्स कांस फेस्टिवल

बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला कांस के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी, यह दूसरा मौका होगा जब सुरवीन कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी. इससे पहले भी सुरवीन 2013 में कांस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं.

surveen chawla will apear in cannes
सुरवीन चावला दिखेंगी कांस फिल्म फेस्टिवल में

By

Published : May 20, 2023, 4:47 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर सुरवीन चावला इस बार फ्रांस के प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. सुरवीन दूसरी बार इस फेस्टिवल में भाग लेने जा रही हैं. इसके पहले सुरवीन ने 2013 में अपनी फिल्म 'अग्ली' के लिए कांस में शिरकत की थीं. सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. बॉलीवुड की फिल्म 'हेट स्टोरी 2' जो कि हेट स्टोरी का सिक्वल थी, से उन्हें अलग पहचान मिली. इसके अलावा वे 'अग्ली' और 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं.

रेड कार्पेट पर चलना सम्मान की बात
कांस में फिर से शिरकत करने पर अभिनेत्री ने कहा कि 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इतने प्रतिष्ठीत फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने का मौका मिला.' 'इसके लिये मैं काफी एक्साइटेड हूं.' 'कांस मेरे लिये काफी मायने रखता है और मेरे दिल में इसके लिये एक खास जगह है. इसमें दुनियाभर के फिल्मी सितारे, फैशन एक्सपर्ट्स और कई दिग्गज हस्तियां शामिल होती हैं. मेरे लिये इस रेड कार्पेट पर चलना सम्मान की बात है.'

ये बॉलीवुड सितारे शामिल हुये कांस में
कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है और यह फेस्टीवल 27 मई तक चलेगा. इसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपनी अदायगी बिखेर चुके हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, सारा अली खान और मृणाल ठाकुर समेत विजय वर्मा जैसे स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. हर साल इस सिनेमा जगत के प्रतिष्ठीत फेस्टिवल में दुनियाभर के मनोरंजन जगत के सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं.

यह भी पढ़ें: Cannes 2023: सिर पर दुपट्टा लिए मृणाल ठाकुर ने कांस से शेयर किया Hooded Glamour लुक, हटकर हैं खूबसूरत तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details