मुंबई : 'दबंग' सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 आगामी 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है. इससे पहले जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो के सभी 13 कंटेस्टेंट्स की पहली झलक दिखाकर दर्शकों को बेचैन कर दिया है. बिग बॉस के इतिहास में यह पहली बार है, जब घर में एंट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स के चेहरे दर्शकों को दिखाए गए हैं. अब सलमान खान इस शो में जाने की तैयारी कर चुके हैं. इस बाबत भाईजान को सख्त सिक्योरिटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
बताया जा रहा है कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है. एयरपोर्ट पर भाईजान को अलग ही स्वैग में देखा गया है. यहां एक्टर ने लूज लोअर पर ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक हुडी पहनी हुई हैं और आंखों पर काला चश्मा व सिर पर कैप पहने फुल सिक्योरिटी के बीच 'भाईजान' अपने ही स्वैग में चलते दिख रहे हैं.
सलमान खान हो रहे ट्रोल