दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा स्टैंड, ममता सरकार और तमिलनाडु को भेजा नोटिस, पूछा- क्या प्रॉब्लम है

The Kerala Story देश की उच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी पर बैन लगाने के लिए ममता बनर्जी सरकार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस थमाया है और उनसे पूछा है कि फिल्म को राज्य में क्यों नहीं चलाने दिया जा रहा.

The Kerala Story
उच्च अदालत

By

Published : May 12, 2023, 5:35 PM IST

नई दिल्ली : बहुचर्चित फिल्म दे केरल स्टोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगला और तमिलनाडू सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने फिल्म को राज्य में बैन करने का कारण पूछ उनसे जवाब मांगा है. गौरतलब है कि बीती 5 मई को रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी कई राज्यों में टैक्स फ्री चलाई जा रही है. वहीं, ममता सरकार और तमिलनाडू सरकार ने अपने राज्य के सिनेमाघरों के दरवाजे इस फिल्म के लिए बंद कर दिए हैं. ऐसे में 12 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों की सरकार से फिल्म पर बैन लगाने का कारण पूछा है.

दोनों राज्यों में फिल्म पर बैन लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने दोनों राज्यों को बारी-बारी नोटिस भेजा है. कोर्ट ने दोनों ही राज्यों की सरकार से कहा है कि देश में सभी राज्यों में फिल्म दिखाई जा रही है, आपके यहां फिल्म ना चलाने का क्या कारण है. वहीं,

तमिलनाडु सरकार को कोर्ट ने कहा है कि राज्य में सुरक्षा मुहैया कराकर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज की जाए. वहीं, कोर्ट ने पूछा है जब अन्य राज्यों में फिल्म को लेकर कोई विरोध नहीं तो आपको फिल्म से क्या आपत्ति है.

बता दें, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री चल रही है. फिल्म ने 7 दिनों में 80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया और फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : The Kerala Story Week Collection : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा जारी, हफ्तेभर में 100 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details