नई दिल्ली : बहुचर्चित फिल्म दे केरल स्टोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगला और तमिलनाडू सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने फिल्म को राज्य में बैन करने का कारण पूछ उनसे जवाब मांगा है. गौरतलब है कि बीती 5 मई को रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी कई राज्यों में टैक्स फ्री चलाई जा रही है. वहीं, ममता सरकार और तमिलनाडू सरकार ने अपने राज्य के सिनेमाघरों के दरवाजे इस फिल्म के लिए बंद कर दिए हैं. ऐसे में 12 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों की सरकार से फिल्म पर बैन लगाने का कारण पूछा है.
दोनों राज्यों में फिल्म पर बैन लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने दोनों राज्यों को बारी-बारी नोटिस भेजा है. कोर्ट ने दोनों ही राज्यों की सरकार से कहा है कि देश में सभी राज्यों में फिल्म दिखाई जा रही है, आपके यहां फिल्म ना चलाने का क्या कारण है. वहीं,