हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार यश के तीन फैंस की मौत के एक दिन बाद ही कर्नाटक के गडग जिले में एक और फैन की मौत हो गई है. सोमवार को पुलिस वाहन से टक्कर के बाद इलाज करा रहे एक युवक की आज मौत हो गयी. मृतक युवक गडग जिले के बिंकादकट्टी गांव का रहने वाला था, जिसका नाम निखिल करूर (22) है. यश के बर्थडे को लेकर कटआउट बनाते समय तीन युवक करंट की चपेट में आ गए थे और उन्होंने दम तोड़ दिया था.
'केजीएफ' स्टार यश के एक और फैन की मौत, सुपरस्टार से मिलने पहुंचा था युवक - यश फैन निधन
Yash fan died in Gadag : 'केजीएफ' एक्टर यश के एक और फैन की मौत हो गई है. कर्नाटक के गडग में पुलिस वाहन से टकराकर युवक की मौत हो गई. युवक एक्टर से मिलने के लिए कर्नाटक के गडग जा रहा था.
Published : Jan 9, 2024, 8:21 PM IST
बता दें कि इस घटना के बाद सुपरस्टार यश मृत प्रशंसकों की फैमिली से मिलने के गडग पहुंचे और परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की. गडग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक के सुरंगी गांव पहुंचे एक्टर यश को देखने उनके एक फैन निखिल करूर भी आ रहे थे. इस बीच सोमवार शाम को गडग के तेजानगर के पास फैन की स्कूटी पुलिस वाहन से टकरा गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उनका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था और आज सुबह युवक की मौत हो गई.
मृतक निखिल लक्ष्मेश्वर अगाडी इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा था. बताया जा रहा है कि निखिल कल अपने पसंदीदा एक्टर यश को देखने सुरंगी गांव पहुंचा था. लेकिन पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि यश वहां नहीं दिखे. इस संबंध में गडग एसपी बीएस नेमागौड़ा ने निखिल के मौत की जानकारी दी है. एसपी ने स्पष्ट किया है कि स्कूटी यश की एस्कॉर्ट गाड़ी से नहीं टकरायी. घटना गडग ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है. युवक की शव को बिनकदकट्टी भेज दिया गया है.